राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राजभवन में हरियाणा लोक सेवा आयोग के दो नए सदस्यों ज्योति बैंदा और राजेन्द्र कुमार को पद की निष्ठा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई (23.09.2022)
हैडलाइन: राज्यपाल ने एचपीएससी के दो सदस्यों को दिलाई शपथ।
एंकर: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को राजभवन में हरियाणा लोक सेवा आयोग के दो नए सदस्यों ज्योति बैंदा और राजेन्द्र कुमार को पद की निष्ठा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी उपस्थित थे।
वीओ: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को राजभवन में हरियाणा लोक सेवा आयोग के दो नए सदस्यों ज्योति बैंदा और राजेन्द्र कुमार को पद की निष्ठा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। आपको बता दें ज्योति बैंदा 2004 से 2016 तक शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी रही और 2016 से 2022 तक हरियाणा राज्य बाल अधिकार सरक्षंण आयोग की चेयरपर्सन रही हैं। राजेन्द्र कुमार का शिक्षा के क्षेत्र में 28 वर्ष का लंबा अनुभव रहा। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग में अर्थशास्त्र के प्राध्यापक के रूप में काम किया और 2022 में प्रिंसिपल के पद से सेवानिवृत्त हुए। कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी.दलाल, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़,सांसद संजय भटिया, हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल, राज्यपाल के सचिव अतुल द्विवेदी, हरियाणा लोक सेवा आयोग के चेयरमैन आलोक कुमार वर्मा, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह, राज्यपाल के सलाहकार बी.ए. भानुशंकर शामिल हुए। शपथ समारोह में ज्योति बैंदा और राजेन्द्र कुमार के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।