राज्यपाल ने हरियाणा लोक सेवा आयोग की सदस्य के रूप में ममता यादव को पद, निष्ठा एवं गोपनीयता की दिलाई शपथ 10.04.2023
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राजभवन में हरियाणा लोक सेवा आयोग की सदस्य के रूप में ममता यादव को पद, निष्ठा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव भी उपस्थित थे। श्रीमती ममता यादव शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी रही हैं। वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, साल्हावास, जिला रेवाडी में समाज शास्त्र विषय की प्राध्यापिका रहीं हैं और हरियाणा यूथ पालिसी की ड्राफ्ट कमेटी की सदस्या भी रही हैं।