25वां दीक्षांत समारोह चौ0 चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार
माननीया राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी,
माननीय श्री मनोहर लाल जी, मुख्यमंत्री, हरियाणा
माननीया राष्ट्रपति महोदया, हमारे लिए यह अपार हर्ष का विषय है कि हमारे अनुरोध पर आपने थोड़े ही समय में अपने अत्यंत व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद हमारा निमंत्रण स्वीकार कर हम सभी को गौरवान्वित किया हैैै। आप तप, त्याग, निष्ठा, कर्म और निष्काम सेवा की साक्षात् मूर्ति हैं। जीवन में अनेक उतार-चढ़ाव के चलते आपने कभी भी जीवन मूल्यों से समझौता न करके सदैव गरीब जनजातीय समाज की भलाई के लिए आगे बढ़कर काम किया।
मैं एक बार पुनः माननीय राष्ट्रपति महोदया का हरियाणा की पावन धरा पर पधारने के लिए पूरे प्रदेशवासियों की तरफ से सहृदय धन्यवाद करता हूं।
महोदया, आपके आगमन से इस संस्था की छवि को नए आयाम मिले हैं। कार्यक्रम में हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी की गौरवमयी उपस्थिति हम सभी को प्रफुल्लित कर रही है।
माननीया राष्ट्रपति महोदया!
आपके आभा मंडल से गौरवान्वित इस संस्थान के उन सभी स्नातक छात्रों और दीक्षांत समारोह के प्रतिष्ठित छात्रों को बधाई देता हूं जिन्हें मेडल और पुरस्कार प्राप्त हुए हैं, और इस ज्ञान को नई जिम्मेदारियों में रूपांतरित करके अपने जीवन की शुरूआत करने की शुभकामनाएं देता हूं।
मैं इस गौरवमयी संस्था के संकाय सदस्यों को भी उनके बहुमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। नई शिक्षा नीति के तहत इस संस्थान के छात्रों को ज्ञान, कौशल, नवाचार, शोध और मूल्य प्रदान करने में उनके अथक प्रयासों ने हमारे समाज के भविष्य को सुधारने में सहायता की है।
जैसा कि आप सभी को विदित है कि अनुसंधान और विकास किसी भी विकसित देश का आधार होते हैं, इसलिए मैं आप सभी को देश के गरीब किसानों के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए और अधिक ध्यान देने की अपील करता हूं। मैं किसानों को धन्यवाद देता हूं, क्योंकि कोविड-19 की महामारी के दौरान भी उन्होंने अपने खेतों में काम कर देश को खाद्यान्नों के संकट और भुखमरी से बताया। हमें नवाचार को प्रोत्साहित करके उत्पादन बढ़ाने के लिए नई तकनीक और क्षमताओं के साथ कार्य करना चाहिए।
माननीया राष्ट्रपति जी,
मुझे आपके समक्ष यह बताते हुए गौरव का अनुभव हो रहा है कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय भारत के कृषि विश्वविद्यालयों में पांचवें रैंक पर आता है। पिछले कुछ समय में ही चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने समय की मांग के अनुसार कार्य करते हुए मेन कैम्पस में मत्स्य विज्ञान और बायोटैक्नोलोजी के दो नए कालेजों की स्थापना की है। विश्वविद्यालय ने गुरूग्राम में कृषि उद्यमिता एवं व्यापार प्रबंधन संस्थान की भी स्थापना की है।
इसी तरह से प्राकृतिक एवं जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय ने दीन दयाल उपाध्याय उत्कृष्टता केन्द्र के नाम से एक सौ तेईस एकड़ में जैविक कृषि फार्म की स्थापना की है। गेहूं और चावल के अतिरिक्त अन्य मोटे अनाजों के अनुसंधान के लिए विश्वविद्यालय द्वारा पोषक अनाज अनुसंधान केन्द्र को भिवानी के गोकुलपुरा में स्थापित किया गया है। जल संरक्षण नीति के तहत विश्वविद्यालय ने चावल की खेती में पानी को बचाने के लिए प्रत्यक्ष प्रत्यारोपण तकनीक का विकास किया है।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने एक इलैक्ट्रिक ट्रैक्टर विकसित करने में कामयाबी हासिल की है। बैटरी द्वारा संचालित यह इस ट्रैक्टर को चलाने की लागत डीजल की तुलना में बहुत सस्ती है। विश्वविद्यालय ने युवाओं के बीच कृषि उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए Business Incubation Centre स्थापित किए है जिसके तहत 90 से अधिक स्टार्टअप शुरू हुए हैं। विश्वविद्यालय ने किसानों को सलाह देने के लिए सात सामुदायिक रेडियो स्टेशनों की स्थापना भी की है। विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के अतिरिक्त, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार किसानों और कृषि के लाभ के लिए अनुसंधान और विस्तार संबंधी अन्य भूमिकाएं निभाता है।
मैं पुनः मंच पर उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथि बंधुओं के प्रति बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं कि आप सभी ने अपना कीमती समय दिया। आपके आगमन से जो प्रोत्साहन सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को मिला वह आने वाले समय में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के लिए नए आयाम स्थापित करेगा।
जय हिन्द!