Close

    23वीं अखिल भारतीय पुलिस बैण्ड प्रतियोगिता के शुभरम्भ समारोह, पंचकूला

    Publish Date: फ़रवरी 28, 2023

    आदरणीय श्री अनीश दयाल सिंह, महानिदेशक, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल

    आदरणीय श्री ईश्वर सिंह दुहन, आई.जी, बीटीसी

    आदरणीय श्री आर सुंदरम, ब्रिगेडियर, सहायक सचिव, आल इंडिया पुलिस स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड

    उपस्थित सम्मानित अतिथिगण, समस्त अधिकारीगण, विभिन्न राज्यों के पुलिस एवं सशस्त्र बलों के प्रतिभागी, निर्णायक मंडल, भाईयों-बहनों व मीडिया के बंधुओं!

    इस तेईसवीं अखिल भारतीय पुलिस बैण्ड प्रतियोगिता दो हजार बाईस-तेईस के शुभारंभ समारोह के अवसर पर प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र के प्रांगण में आकर मुझे अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है।
    जैसा कि आप सब जानते हैं कि इस प्रकार के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य समस्त केन्द्रीय सशस्त्र बलों एवं राज्य पुलिसों के बीच खेल प्रतिस्पर्धा के माध्यम से आपसी सामंजस्य एवं तालमेल को और अधिक बेहतर करना है। इस प्रकार के तालमेल से समस्त सुरक्षा बलों को कानून व्यवस्था व सुरक्षा संबंधी कर्तव्यों के निर्वहन में सहायता मिलती है।
    अनेक लोग केवल किताबी ज्ञान को महत्व देते हैं तथा उनके लिए Performing Art का कोई स्थान नही होता। जबकि मेरा मानना है कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति को आत्मिक संतुष्टि हेतु संगीत को भी पर्याप्त समय देना चाहिए। Band वादन से शरीर एवं मन स्वस्थ एवं ऊर्जा से परिपूर्ण रहते हैं तथा टीम मे कार्य करने से समाजिक भावना का विकास होता हैं जो कि आज के परिपेक्ष में अत्यंत आवश्यक है।
    मुझे बताया गया है कि आज से प्रारम्भ होकर चार मार्च तक आयोजित होने वाली इस तेईसवीं अखिल भारतीय पुलिस बैण्ड प्रतियोगिता के विभिन्न प्रतिस्पार्धाओं में प्रतिभागियों को अपना कौशल प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।
    इस प्रतियोगिता के दौरान सभी वादक अपने पूरे जोश एवं उत्साह से टीम भावना के साथ अपनी टीम को विजयी करवाने का प्रयास करेंगे। उपस्थित जनसमूह से अपेक्षा है कि वे अपनी गरिमामय उपस्थिति में इनका उत्साहवर्धन करेगें। मैं सभी प्रतिभागियों से अनुरोध करता हूँ कि वे सच्ची खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लें तथा अपनी-अपनी टीमों के लिए पदक जीतें।
    मुझे यह बताते हुए बड़े गौरव का अनुभव हो रहा है कि देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का गौरवशाली इतिहास रहा है। जब-जब भी देश की सुरक्षा की बात आई है, तो ITBP के जवानों ने अपना बलिदान देकर देश की सीमाओं की रक्षा की है।
    देश की आंतरिक सुरक्षा के मामलों में तो भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने सदैव अग्रिम मोर्चे पर रहकर काम किया है। देश में कहीं भी प्राकृतिक आपदा, आतंकवाद, नक्सलवाद व अन्य प्रकार की चुनौतियों से पार पाने के लिए या देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत बनाने तथा अन्य कानून व्यवस्था के मामलों में ITBP ने हमेशा हर चुनौती का मुकाबला किया है।
    ITBP ने देश की सुरक्षा में जहां महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वहीं खेल के क्षेत्र में भी अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में देश और अपने बल का नाम रोशन किया है।
    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी के नेतृत्व में भारतीय सेनाओं और अर्धसैनिक बलों का मजबूतीकरण हुआ है। सभी सेनाओं के जवान आज किसी भी दुश्मन देश का मुकाबला करने के लिए हिम्मत और साहस से लबालब हैं। सभी सेनाओं और सैनिक बलों के पास आधुनिक हथियार और सामरिक सुविधाएं है।
    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने भारतीय सेना को अति आधुनिक Rafale Fighter Jet, S&400 Missile Defence System, Brahmos Missile उपलब्ध करवाया है। इतना ही नहीं Cyber Defence Agency का निर्माण कर मिलिट्री के Cyber Infrastructure को मजबूत किया है।
    केन्द्र सरकार ने ITBP के जवानों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए Centre Benevolent Fund की स्थापना की है, जिसके तहत विभिन्न ऑपरेशन कार्यों के दौरान वीरगति प्राप्त होने जवानों के परिवारों को चालीस लाख रूपये की सहायता रिलीफ फंड के रूप में मुहैया करवाई जाती है। इसी तरह से ITBP के जवान व उनके परिवारों को आयुषमान भारत योजना में शामिल किया गया है। इस योजना के तहत सभी परिवारों को मुफ्त ईलाज की सुविधा उपलब्ध है।
    हरियाणा सरकार भी सैनिकों व उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। वीरगति को प्राप्त होने वाले सैनिकों व अर्द्ध-सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली एक्स-ग्रेशिया ग्रांट बीस लाख रुपये से बढ़ाकर पचास लाख रुपये की गई है।

    मैं आल इण्डिया पुलिस स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड एवं विभिन्न राज्यों की पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र बलों से आए हुए समस्त प्रतिभागियों से अपेक्षा करता हूँ कि वे इस प्रतियोगिता द्वारा अपनी प्रतिभा एवं दक्षता में और अधिक वृद्धि करेंगे, ताकि इस प्रतियोगिता के माध्यम से नई प्रतिभाओं की खोज की जा सके जो राष्ट्र एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने बल एवं देश का प्रतिनिधित्व कर सकें ।
    इस प्रतियोगिता में भाग लेने आए सशस्त्र बलों एवं विभिन्न राज्य पुलिसों के पदाधिकारियों के लिए समुचित व्यवस्था महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की देखरेख में की गई है तथा मैं पूर्णतः आश्वस्त हूँ कि आप सबका यहां पर ठहराव सुखद एवं सुविधाजनक रहेगा।
    मैं समस्त प्रतिभागियों से उच्च कोटि की खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने की आशा करता हूँ तथा सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ ।
    साथ ही मैं तेईसवीं अखिल भारतीय पुलिस बैण्ड प्रतियोगिता के विधिवत शुभारंभ की घोषणा करता हूँ।
    जय हिन्द!