हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद्, चण्डीगढ द्वारा इंद्रधनुष ओडिटोरियम सैक्टर – 5 पंचकुला मे आयोजित राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह
आज के राज्य स्तरीय समारोह एवं हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता जी,
आज के राज्य स्तरीय समारोह के अति विशिष्ट अतिथि एवं भारतीय जनता पार्टी, हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष श्री ओ. पी. धनखड़ जी
हरियाणा बाल कल्याण परिषद् की महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता जी,
जिला पंचकूला की उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद् की प्रधान डाॅ. प्रियंका सोनी जी,
महापौर श्री कुलभुषन गोयल जी,
श्री ओम प्रकाश देवी नागर, चेयरमैन शिवालिक विकास बोर्ड, हरियाणा
श्री अजय शर्मा, जिला प्रधान बीजेपी
कार्यक्रम मे उपस्थित समस्त अधिकारीगण, पत्रकारगण, बहनो-भाईओं एवं प्रिय बच्चों।
मुझे हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद्, चण्डीगढ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदेशभर से पुरस्कार ग्रहण करने आये प्रतिभावान प्रिय बच्चों के बीच में आकर बेहद खुशी की अनुभूती हो रही है। सबसे पहले में आप सब को पुरस्कार ग्रहण करने आये प्रिय बच्चों को अपनी और से आशिर्वाद एवं आपके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए प्रदान करता हॅू।
बच्चे हमारे राष्ट्र के भावि कर्णधार है, जिनका आज के समय के अनुशार सही ढं़ग से लालन-पालन, रक्षण और संरक्षण करना प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक दायित्व होता है। समाज में रह रहे प्रत्येक माता-पिता अपने-अपने सामथ्र्य के अनुसार अपने बच्चों की देखरेख और पालन पौषन करते हैं तथा इसके साथ-साथ समाज के दलित, शोषित कमजोर वर्ग के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हरियाणा बाल कल्याण परिषद् अहम् कार्य कर रही है। इसके लिए मैं हरियाणा बाल कल्याण परिषद के राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं प्रदान करता हूं।
यह हर्ष का विषय है कि पिछले पाच दशको से प्रदेश में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् बच्चों के कल्याण एवं उत्थान तथा उनके सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित भाव से अपनी सेवाएं दे रही है। जिला स्तर पर बाईस बाल भवनों एवं खण्ड स्तर पच्चीस लघु बाल भवनों के माध्यम से अठारह वर्ष तक के एक लाख पच्चीस हजार लडके-लडकियों के लिए प्रति वर्ष विभिन्न प्रकल्पों का प्रशिक्षण देना तथा अनेकों गतिविधियों द्वारा उन्हे सुविधाए प्रदान कि जा रही है।
आज परिषद् द्वारा द्वारा नृत्य, संगीत, पेंटिंग, योगा जैसी विभिन्न विधाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले करीब साढे तीन सौ बच्चों को पुरस्कृत किया जा रहा है, जोकि गौरव की बात है। पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी बच्चों, उनके अभिभावकों तथा परिषद् के अधिकारियों को मैं हार्दिक मुबारकबाद देता हूॅ और उनके उज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
जैसा कि मुझे बताया गया है कि इन पुरस्कारों के लिए हरियाणा बाल कल्याण परिषद ने प्रदेश भर के उन बच्चों का चयन किया है, जिन्होंने क्विज, स्कैचिंग ऑन द स्पॉट, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, फन गेम, सोलो सोंग, सोलो डांस, क्ले मॉडलिंग, फैंसी ड्रेस सहित अनेक राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान हासिल किया है।
इसके अलावा बाल भवन द्वारा चलाए जा रहे दत्तक ग्रहण, स्पेशल एडॉप्शन कार्यक्रम, प्रारंभिक कक्षाएं, सांयकालीन कक्षाएं तथा स्पेशल बच्चों के लिए प्रयास स्कूल, नशा मुक्ति केंद्र, परिवार परामर्श केंद्र व अन्य कार्यक्रम भी अनुकरणीय है। इसके साथ ही गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों के लिए ओपन शेल्टर होम, कोचिंग एवं मार्गदर्शक कक्षाएं भी चलाना भविष्य के लिए अच्छा संकेत है।
‘हुनर को उड़ान देना, चेहरों पर मुस्कान लाना’
बच्चों आपके लिए यह एक अच्छा स्लोगन है। देश के यशस्वी एवं ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हमें अपने बच्चों एवं युवाओं को हूनर से रोजगार की नई परिकल्पना दी है। इस पर कार्य करते हुए हमें युवाओं को प्रशिक्षित करने पर बल देना चाहिए है ताकि हम जिस भी कार्य का संकल्प ले उसमें हमें सिद्धि प्राप्त हो सके। बच्चे यदि अपनी प्रतिभा को निखारेंगे तो उनके सपनों को पूरा होने से कोई नही रोक सकेगा।
परिषद् के अधिकारियों को चाहिए कि वे बच्चों को नैतिकता एवं स्वावलम्बन की न केवल शिक्षा प्रदान करें बल्कि उन्हें स्वावलम्बी बनने में सहयोग भी करे। आप बच्चों की रूची समझकर उन्हें भविष्य का मार्ग दिखाए ताकि वे बडे होकर एक शिक्षित और उच्च कोटि का नागरिक बन सके।
अंत में मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् द्वारा बच्चों के कल्याण के लिए हमेशा नए सृजनात्मक कार्यक्रमों को शामिल करना चाहिए ताकि उनका उज्जवल भविष्य बन सके।
जय हिन्द!