हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए
चंडीगढ़ 17 अगस्त- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से वीरवार को हरियाणा राजभवन में नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर, आईपीएस ने शिष्टाचार मुलाकात की। राज्यपाल हरियाणा नेे हरियाणा के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक को कार्यभार सँभालने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।
श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारी सूचना प्रौद्योगिकी की नई तकनीकों का प्रयोग करते हुए अपराधियों का पता लगाकर उन्हें शीघ्र-अतिशीघ्र सजा दिलवाने मे कोई कसर न छोड़े। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग प्रदेश में महिलाओं व बच्चों, दलित व गरीब लोगों पर होने वाले अपराध को रोकने के लिए हर सम्भव कदम उठाए। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था और बेहतर करने के लिए हर प्रकार के अपराध पर शिकंजा कसना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में साइबर व नारकोटिक्स अपराध पर नई तकनीकों का प्रयोग करके ही अंकुश लगाया जा सकता है।