हरियाणा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्व स्मारक, नई दिल्ली का दौरा
देश की आजादी के अमृत काल में छप्पनवें हरियाणा दिवस के अवसर पर मैं देश और प्रदेश के सभी वीर शहीदों को नमन करता हूॅ और श्रद्धांजलि देता हूॅ जिन्होंने सर्वस्व न्योच्छावर कर देश को आजादी दिलाई।
इस अवसर पर सभी देश और प्रदेशवासियों को मेरी और हरियाणा सरकार की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएॅं।
हरियाणा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्व स्मारक पर पहुॅचकर शहीदों को नमन करने से अत्यंत ही गर्व महसूस कर रहा हूं।
मुझे गर्व है कि हरियाणा प्रदेश से आज दस प्रतिशत जवान भारतीय सेनाओं में देश की रक्षा कर रहे हैं। जबकि हरियाणा क्षेत्रफल और जनसंख्या की दृष्टि से हरियाणा देश का लगभग दो प्रतिशत भाग है।
राज्यों के स्थापना दिवसों और विशेष दिवसों पर देश के शहीदों को याद करना हर भारतीय का कर्तव्य है। उसी कड़ी में मैंने यहाॅ पहुॅचकर शहीदों को नमन किया है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे शहीदों व शहीद परिवारों को सम्मान देना है।
इस समय देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस अमृत काल में राष्ट्रीय युद्व स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम बनाना हमारी केन्द्र व राज्य सरकारों का सराहनीय कदम है।
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के जाने-अनजाने सशस्त बलों के शहीदों की शहादत के सम्मान में 25 फरवरी 2019 मंे इंडिया को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को राष्ट्र को समर्पित किया।
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक हमारे उन सभी वीरों को श्रद्धांजलि देता है जो युद्ध में अपना बलिदान दे चुके हैं।