Close

    हरियाणा के लोगों की सेवा करना है मेरी प्राथमिकता :- महामहिम राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष

    Publish Date: अक्टूबर 25, 2025
    WhatsApp Image 2025-10-25 at 9.17.18 PM (2)

    हरियाणा के लोगों की सेवा करना है मेरी प्राथमिकता :- महामहिम राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष
    – खरावड़ स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का अपनी धर्मपत्नी मित्रा घोष के साथ किया दौरा
    – प्राइमरी कक्षाओं का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से किया संवाद
    – विद्यार्थियों को जीवन में कड़ी मेहनत कर उच्च लक्ष्य हासिल करने का दिया संदेश
    – विद्यालय परिसर में स्वच्छता व सुविधाओं को देख जताई प्रसन्नता
    – विद्यालय में जरूरी कार्यों के लिए 5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा
    – मिड-डे-मिल के भोजन की गुणवत्ता को सराहा, चखा हलवे का स्वाद
    – गांव पहुंचने पर महामहिम राज्यपाल एवं उनकी धर्मपत्नी का किया गया नागरिक अभिनंदन

    चंडीगढ़ , 25 अक्तूबर : महामहिम राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष अपनी धर्मपत्नी मित्रा घोष के साथ जिला के सांपला खंड के गांव खरावड़ स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया। उन्होंने कहा कि वे हरियाणा के लोगों की सेवा करने के लिए यहां आये है। उन्होंने विद्यालय में आवश्यक कार्यों के लिए 5 लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की।

    महामहिम राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने अपनी धर्मपत्नी मित्रा घोष के साथ विद्यालय परिसर में दीप प्रज्वलित कर प्राथमिक कक्षाओं का निरीक्षण किया तथा बच्चों के साथ वार्तालाप करते हुए कहा कि वे कठिन परिश्रम कर पढ़ाई करें और अपने जीवन में उच्च लक्ष्य हासिल करें। उन्होंने विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया तथा प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि वे विद्यालय का स्वच्छ प्रांगण एवं बच्चों के लिए बेहतर सुविधाएं देखकर खुश है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का स्टाफ सभी आवश्यक उपकरणों से युक्त है।

    प्रो. असीम कुमार घोष ने अपनी धर्मपत्नी मित्रा घोष के साथ विभाग द्वारा हरियाणा निपुण मिशन की उपलब्धियों एवं एफएलएन द्वारा पर लगाये गए स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में शौचालयों, पुस्तकालय, विज्ञान एवं गणित प्रयोगशाला, मिड-डे-मील किचन एवं किचन गार्डन का भी अवलोकन किया। महामहिम राज्यपाल ने मिड-डे-मिल में बनाया हलवा चखा तथा अधिकारियों की खाने की गुणवत्ता के लिए सराहना की। श्रीमती मित्रा घोष ने मिड-डे-मिल में पकाये गए कढ़ी-पकौड़ा का स्वाद चखा। उन्होंने विद्यालय परिसर में खेलों में उत्कृष्ठï प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों से बातचीत की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

    बॉक्स :-
    हरियाणा का खेलों के क्षेत्र में प्रदेशभर में है प्रथम स्थान :-
    महामहिम राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि वे अपनी यात्रा के दौरान प्राथमिक विद्यालयों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण अवश्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश खेलों के लिए देशभर में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि हर विद्यालय प्रांगण में खेल का मैदान अवश्य होना चाहिए ताकि बच्चों में खेल के प्रति और ज्यादा रूचि पैदा हो। उन्होंने बच्चों को चॉकलेट भी वितरित की। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए कहा कि अधिकारियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में सफाई सुनिश्चित की गई है तथा बच्चों के पढ़ने के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है।

    बॉक्स :-
    हरियाणा सरकार ने नई शिक्षा नीति 2020 को किया लागू, नागरिक दें पूरा समर्थन :-
    प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधारों के दृष्टिगत नई शिक्षा नीति 2020 लागू की है। हरियाणा द्वारा प्रदेश में नई शिक्षा नीति के प्रावधानों को पूरी तरह लागू किया है। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि वे सरकार की इस पहल को पूरा समर्थन दें। नई शिक्षा नीति से शिक्षा के क्षेत्र में अनेक बदलाव होंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी नई प्रणाली शुरू करते समय कुछ परेशानियां होती है, जिनका दृढ़ता के साथ सामना करना चाहिए।

    बॉक्स :-
    खरावड़ पहुंचने पर महामहिम राज्यपाल का किया गया नागरिक अभिनंदन :-
    अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, जिला परियोजना समन्वयक बिजेंद्र हुड्डा व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों व स्टाफ तथा ग्रामीणों ने महामहिम राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष व उनकी धर्मपत्नी मित्रा घोष का गांव के विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर नागरिक अभिनंदन किया। उन्होंने महामहिम राज्यपाल को हाथ से तैयार किया गया चित्र, शॉल व पौधा भेंट कर सम्मानित किया। अधिकारियों ने महामहिम राज्यपाल की धर्मपत्नी मित्रा घोष को स्मृतिचिन्ह, शॉल व पौधा भेंट कर सम्मानित किया। ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच प्रतिनिधि दीपक मलिक एवं गांव के बुजुर्गों ने महामहिम राज्यपाल को मान-सम्मान का प्रतीक पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। सांपला मार्केट कमेटी के चेयरमैन उदय भान मलिक ने महामहिम राज्यपाल का शॉल भेंट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल के एडीसी स्क्वाड्रन लीडर मोहन कृष्णा, एसएमओ डॉ. राकेश तलवार, व्यक्ति सहायक शंख चटर्जी व राहुल डागर के अलावा एएसपी प्रतीक अग्रावल, उपमंडलाधीश आशीष कुमार एवं मुकुंद तंवर, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव वीरेंद्र ढुल भी मौजूद रहे।

    बॉक्स :-
    हेलीपैड पहुंचने पर जिला प्रशासन एवं भाजपा पदाधिकारियों ने महामहिम राज्यपाल का किया स्वागत :-
    महामहिम राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष एवं उनकी धर्मपत्नी मित्रा घोष का स्थानीय बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय प्रांगण में हेलीपैड पर पहुंचने पर बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महंत बालक नाथ योगी, उपायुक्त सचिन गुप्ता, नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा, मेयर राम अवतार वाल्मीकि, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, प्रदेश सचिव रेनू डाबला ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके उपरांत महामहिम राज्यपाल का महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के फैकल्टी हाउस पहुंचने पर पुलिस टीम द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर एएसपी प्रतीक अग्रवाल, उपमंडलाधीश आशीष कुमार एवं मुकुंद तंवर, नायब तहसीलदार दीपक आदि उपस्थित रहे।