Close

    ‘‘विश्व प्रकृति संरक्षण’’ दिवस

    Publish Date: जुलाई 28, 2021

    चण्डीगढ़ 28 जुलाई- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने ‘‘विश्व प्रकृति संरक्षण’’ दिवस के अवसर पर जारी संदेश में कहा है कि स्वच्छ पर्यावरण ही स्वस्थ समाज का आधार है। प्रकृति के संरक्षण से ही स्वच्छ पर्यावरण प्राप्त हो सकता है। संसार में प्रकृति के बिना कोई भी जीव, जीवन का सपना नहीं देख सकता।
    उन्होंने कहा कि ‘‘विश्व प्रकृति दिवस’’ मनाने का उद्देश्य उन सभी जानवरों, जीव-जन्तुओं और पेड़ों का संरक्षण करना है जो प्राकृतिक असन्तुलन होने से विलुप्त होने की कगार पर हैं। श्री दत्तात्रेय ने आमजन से अपील की है कि हम सब समृद्ध भविष्य के लिए हवा, खनिज, पेड़-पौधों, मिट्टी और पानी का अनावश्यक दोहन न करें और वन्य जीव-जन्तुओं का संरक्षण करेें।