Close

    विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति का ज्ञान भी जरूरी : माननीय राज्यपाल

    Publish Date: दिसम्बर 15, 2024
    3

    – गांव खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में नौवा वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक समारोह आयोजित

    चंडीगढ़, 15 दिसंबर 2024- हरियाणा के माननीय राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि बच्चे राष्ट्र के भविष्य निर्माता हैं और कल का भविष्य देश के बच्चों पर निर्भर करता है। हमारे बच्चे जितने सक्षम होंगे देश उतना ही तेजी से प्रगति की राह पर अग्रसर होगा। आज का युग ज्ञान का युग है और इस युग में वही देश और प्रदेश आगे बढ़ता है जो अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है।
    माननीय राज्यपाल रविवार को गांव खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल के नौवें वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इससे पहले संस्थान के चांसलर डॉ महिपाल ने माननीय राज्यपाल का स्वागत करते हुए संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
    माननीय राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि समाज से गरीबी और असामनता को मिटाने के लिए शिक्षा सबसे बड़ी दवा है। शिक्षा से ही बदलाव संभव है, प्रत्येक माता पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हुए महान नागरिक बनाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि इस संस्थान के विद्यार्थी देश के लिए रोल मॉडल बने। देश का भविष्य बच्चों पर निर्भर करता है,बच्चे जितने सक्षम होंगे, देश उतना की तरक्की करेगा।

    उन्होंने कहा कि संस्कारम स्कूल में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति का भी ज्ञान प्राप्त हो रहा है। हरियाणा के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति एवं धरोहर को जीवंत रूप दिया जा रहा है।
    उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता आपकी लगन और मेहनत है। जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नही हो सकता, इसलिए जरूरी है कि आप लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पाने के लिए दिन-रात एक कर दें। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारण से लेकर लक्ष्य प्राप्ति तक का सफर बिना गुरु के सानिध्य और मार्गदर्शन संभव नहीं हो सकता।

    नई शिक्षा नीति से मिलेगा रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा
    मुख्य अतिथि श्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि संस्कारम समूह ने हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सशक्त नेतृत्व में तैयार की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू कर शिक्षा के साथ शोध कार्य को भी बढ़ावा देते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया है।
    उन्होंने कहा कि शिक्षा का अर्थ केवल पढ़ाई नहीं है अपितु सही मायने में शिक्षा का अर्थ विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास होता है। जिसमें शैक्षणिक विकास, शारीरिक विकास, नैतिक मूल्यों का विकास, सांस्कृतिक विकास, विद्यार्थी के आचरण के साथ-साथ भविष्य में आने वाली कठिनाइयों के लिए विद्यार्थी का तैयार करना शामिल है। उन्होंने कहा कि यह नीति गेम चेंजर है, इससे नैतिक मूल्यों पर आधारित रोजगारपरक शिक्षा मिलेगी। उन्होंने संस्थान के खेल,शिक्षा,नीट, जेई ई,एनडीए,सीएस,सीए,कलेट आदि परीक्षाओं में अग्रणी मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए संस्थान प्रबंधन को भी बधाई दी।

    विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्थान प्रतिबद्ध
    उन्होंने कहा कि संस्कारम शिक्षण संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर विद्यार्थी इंजीनियरिंग व मेडिकल के क्षेत्र में देश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज में दाखिला लेने के साथ-साथ खेलों में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहें हैं। जो फिर से एक बार दर्शाता है कि संस्थान अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है।

    हरियाणवी सभ्यता और संस्कृति का जज्बा आज भी कायम
    माननीय राज्यपाल ने विद्यालय परिसर में आयोजित हरियाणवी संस्कृति से जुड़ी कला प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों व शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मेहनत के परिणामस्वरूप आज इस परिसर में हरियाणी संस्कृति का प्रतीक रहे पकवान,खेल,हम हरियाणावी, नोहरा, बैठक, साल, ओबरा, पोली, हाट, सांझी, तीज त्योहार, घेर, गितवाड़ की शाानदार झलक देखने को मिल रही है। अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने के लिए इस तरह की कला प्रदर्शनी आयोजित होनी चाहिएं, जिससे युवा पीढ़ी को हरियाणवी संस्कृति सेे रूबरू कराया जा सके। उन्होंने धरोहर में स्थापित नगर खेड़ा पर दीप प्रज्वलित कर ऐतिहासिक धरोहर के महत्व पर चर्चा की। साथ ही हरियाणा शिक्षा बोर्ड के मॉडल और पुराने कृषि यंत्रों और परिधानों की स्टाल का भी अवलोकन किया।

    बच्चों को संस्कारवान बनाने में शिक्षक का अहम योगदान
    पूर्व शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाने में माता पिता के बाद शिक्षक का अहम योगदान होता है। बच्चे माता पिता की बजाय शिक्षक की बात को ज्यादा महत्व देता है,ऐसे में शिक्षक वर्ग बच्चों को महान नागरिक बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कारों की बेहद जरूरत है। साथ नशा मुक्त समाज की संस्कार से जुड़ी बात है।संस्कारवान विद्यार्थी अच्छी शिक्षा के बल पर स्वयं के साथ ही दूसरों को प्रेरणा देकर नशा मुक्ति का संदेश दें।

    कार्यक्रम इन गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी
    इस अवसर पर पौड़ी गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मुकेश कुमार, संस्कारम यूनिवर्सिटी के वीसी पीके शर्मा,अजीत कुमार,विनोद कुमार,सुमन रानी,भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा,नगरपरिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी,महिला विकास निगम की पूर्व चैयरपर्सन सुनीता चौहान,रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी मुकेश कुमार मीणा,लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड सुखदीप सिंह,शिवा,जगपाल गुलिया,जितेंद्र लाठर,रामवतार यादव,जयदेव दहिया,रमेश रोहिल्ला, सीए नितिन बंसल,भाजपा जिला सचिव अनिल शर्मा,मंडल अध्यक्ष केशव सिंहल,मेजर शिव कुमार,सरपंच रमेश कुमार,राजपाल यादव के अलावा जिला प्रशासन की ओर से एडीसी सलोनी शर्मा,डीसीपी लोगेश कुमार पी,एसडीएम रविन्द्र यादव,एसीपी अनिल कुमार,डीआरओ प्रमोद चहल,डीआईपीआरओ सतीश कुमार,डीईओ राजेश कुमार, बीडीपीओ राजाराम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
    1

    2

    3

    4