राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कुरूक्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला
चण्डीगढ़ 10 मई – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारु दत्तात्रेय ने कहा कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र 60 सालों की मेहनत और तपस्या के बाद तकनीकी शिक्षा अनुसंधान में एक रोल मॉडल के रुप में उभरा है। इस संस्थान ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नए पेशेवरों और उद्यमियों को पैदा करके देश के विकास में नए आयाम स्थापित किए है। इस समय प्रतियोगिता ने पूरी दुनिया को एक एकीकृत अर्थव्यवस्था में बदल दिया है। जहां केवल अर्थव्यवस्था के मामले में वहीं देश तरक्की करेगा, जो कम लागत में बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ नागरिकों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करेगा।
राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय मंगलवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर आयोजित न्यायपालिका प्रणाली, मानवाधिकार और राष्ट्रीय सुरक्षा में भगवद गीता की भूमिका विषय पर पांच दिवसीय विशेष कार्यशाला में बोल रहे थे। इससे पहले राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय, सांसद नायब सिंह सैनी, निट के निदेशक प्रोफेसर बीवी रेड्डी, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा, निट पांडिचेरी के निदेशक प्रोफेसर के शंकर नारायणसामी, आरईआरएफ के अध्यक्ष बीके डा. मृत्युंजय, डीन प्रोफेसर ब्रहमजीत सिंह, रजिस्ट्रार जीआर सामंतरे ने आजादी के अमृत काल में लेकर आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला का दीप प्रज्जवलित करके विधिवत रुप से शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले महाराणा प्रताप के 482वें जयंती पर महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। निट प्रशासन की तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष को लेकर निट के 60 साल पूरे होने पर आगामी वर्ष भर तक चलने वाली गतिविधियों को लेकर एक डिजिटल रोड मैप का लोकार्पण भी किया।
राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को महाराणा प्रताप की 482वीं जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाराणा प्रताप ने न्याय, समानता और स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी और उन्होंने जीवन में कभी हार नहीं मानी। ऐसे पराक्रमी वीर योद्धा के जीवन चरित्र से युवाओं को शिक्षा लेनी चाहिए। इस महान व्यक्तित्व से शिक्षा लेकर तकनीकी संस्थान युवा पीढ़ी को प्रण लेना चाहिए कि वे अपनी शिक्षा पूरा करने के बाद नौकरी के पीछे नहीं छोड़ेंगे अपितु नौकरी देने के उदेश्य से अपने आपको तैयार करेंगे। आज देश को इस प्रकार की युवा शक्ति की आवश्यकता है। इस युवा शक्ति के बलबूते पर ही भारत को शक्तिशाली बनाना है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हीं अहम विषयों को लेकर ही नई शिक्षा नीति को लागू करने का काम किया है। इस नई शिक्षा नीति को ग्रहण करने के उपरांत युवा पीढ़ी स्वयं अपने पैरों पर खड़ी होगी और आत्म निर्भर भारत के सपने को साकार किया जा सके। इसके साथ ही महिलाओं को भी आगे बढ़ाने का कार्य करना है, इस कार्य में निट जैसी संस्थाए अपना अहम योगदान दे सकती है।
उन्होंने कहा कि एनआईटी कुरुक्षेत्र राष्ट्रीय महत्व के कई अनुसंधान क्षेत्रों में जैसे कृषि और शहरी मानचित्रण के लिए भू-स्थानिक प्रौद्योगिकियों का उपयोग, सडक़ और भवनों के निर्माण के लिए वैकल्पिक सामग्री, साइबर सुरक्षा, डेटाबेस और डेटा खनन, सामग्री विज्ञान और नैनो-प्रौद्योगिकी शामिल है। यहां संकाय सदस्यों को भी 12 पेटेंट दिए गए हैं और उन्होंने 25 और पेटेंट के लिए आवेदन किया है। इस संस्थान के सभी विभाग विभिन्न राज्य सरकार की एजेंसियों के लिए परामर्श कार्यों में भी शामिल हैं। एनआईटी के पास पूर्व छात्रों की एक समृद्ध सूची है, जिन्हें उनके संबंधित क्षेत्रों में अग्रणी माना जाता है। हीरो मोटोकॉर्प के एमडी और सीईओ, डॉ पवन मुंजाल, डन एंड ब्रैडस्ट्रीट के संस्थापक सीईओ सीएस राजू, जिसे बाद में कॉग्निजेंट का नाम दिया गया राकेश बख्शी, जिन्होनें आर आर बी एनर्जी की स्थापना की, और लार्सन एंड टूर्बाे के एसएन सुब्रह्मण्यन, इत्यादि के कुछ ऐसे नाम हैं जोकि आपकी संस्था से शिक्षित है। इससे कोई भी कल्पना कर सकता है कि एन आई टी के पूर्व छात्रों ने देश के विकास में किस तरह का योगदान दिया है। यह शिक्षण और अनुसंधान की गुणवत्ता के कारण ही संभव हुआ है जो अत्याधुनिक तकनीकों और भविष्य के ज्ञान को उत्पन्न करता है।
राज्यपाल ने कहा कि कोरोना काल में तकनीकी से लोगों को बचाने का काम किया गया। इतना ही नहीं स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक, रक्षा से लेकर कृषि तक, न केवल अधिक रोजगार सृजित करने, निर्यात बढ़ाने बल्कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने और लोगों के जीवन को आसान बनाने में मदद करने के लिए तकनीकी हस्तक्षेप की आवश्यकता है। तकनीकी विकास मानवीय जरूरतों और सामर्थ्य के अनुरूप होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने के लिए अनेक शुरूआत की गई है। इसके लिए एक समग्र सेमी कंडक्टर इको सिस्टम और डिस्पेल मैन्यूफ्रेक्चरिंग विकास के लिए 76 हजार करोड़ रुपए के सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम को मंजूरी दी है।
सांसद नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को महाराणा प्रताप की जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महापराक्रमी योद्घा महाराणा प्रताप के जीवन से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। निट के निदेशक बीके रमना रेड्डड्ढी ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि निट ने पिछले 60 सालों में देश-दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस संस्थान को रोल मॉडल तकनीकी संस्थान बनाने का रोडमैप तैयार किया गया है और आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर निट की डायमंड जुबली कार्यक्रमों को समर्पित किया गया है। इस संस्थान में 34 एमओयू पर हस्ताक्षर किए है और डीआरडीओ, इसरों और युनेस्को जैसे संस्थानों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। अब सोशल और ह्यूमन इंजीनियरिंग का पाठ भी बच्चों को पढ़ाया जाएगा। इस कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति सोमनाथ सचदेवा, निदेशक प्रोफेसर के शंकर नारायणसामी, आरईआरएफ के अध्यक्ष डा. मृत्युजंय ने भी अपने विचार व्यक्त किए।