Close

    राज्यपाल से देवी अहिल्याबाई होल्कर संस्था व पाल गडरिया समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

    Publish Date: जुलाई 17, 2024
    1 (4)

    चंडीगढ़ 17 जुलाई 2024- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से देवी अहिल्याबाई होल्कर संस्था व पाल गडरिया समाज के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को अपनी मांगों का एक मांग पत्र सौंपा व प्रदेश में समाज की स्थिति के बारे में अवगत करवाया। राज्यपाल को बताया कि हरियाणा के गडरिया समाज का अंग्रेजों के जमाने से भेड़ बकरी पालने का काम रहा है। जिसके कारण इनको एक जगह से दूसरी जगह भेड़ बकरी चराने के लिए जाना पड़ता है। ऐसे में समाज के बच्चों को पढ़ाने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पाल गडरिया समाज के छात्रों के लिए देवी अहिल्याबाई होल्कर के नाम से कुरुक्षेत्र में छात्रावास के लिए सरकार से जमीन दिलवाने, हरियाणा की कुछ घुमंतू जातियों को अनुसूचित जन जाति के सूचि (ST) में शामिल करने, राजनीति में पाल गडरिया समाज की हिस्सेदारी होने और प्रदेश में ‘देवी अहिल्याबाई होल्कर के नाम से बोर्ड का गठन करने का मांग पत्र राज्यपाल को सौंपा।

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने देवी अहिल्याबाई होल्कर संस्था व पाल गडरिया समाज के प्रतिनिधियों का राजभवन में स्वागत किया व उनकी तमाम मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।