राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भारत की अन्डर-19 क्रिकेट टीम को पांचवी बार विश्व कप जीतने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी
चण्डीगढ़,6 फरवरी- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भारत की अन्डर-19 क्रिकेट टीम को पांचवी बार विश्व कप जीतने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि भारत की इस जीत में हरियाणा के खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। प्रदेश के चार खिलाड़ी इस चैम्पियन टीम का हिस्सा हैं। इनमें रोहतक के निशान्त सिंधु, भिवानी के गर्व सांगवान, हिसार के दिनेश बाना व यश ढुल शामिल हैं। सभी खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है। जीत के लिए हरियाणा प्रदेशवासियों को विशेष बधाई एवं शुभकामनाएं।
उन्होंने कहा कि जूनियर टीम की इस बड़ी जीत से नई पीढ़ी को खेलों की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के परिजनों व अभिभावकों को भी बधाई दी और कहा कि परिजनों की प्रेरणा और प्रयास से ही बच्चों का खेलों की तरफ रूझान बढ़ता है।