राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने अपने कार्यालय में औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला और कार्यालय से सम्बन्धित कार्य निपटाए
चंडीगढ़, 16 जुलाई- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने अपने कार्यालय में औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला और कार्यालय से सम्बन्धित कार्य निपटाए। इससे पूर्व उन्होंने कार्यालय में पूरे विधि-विधान से पूजार्चना की। इस अवसर पर लेडी गवर्नर श्रीमती वसन्ता, सुपुत्री श्रीमती बी. विजया लक्ष्मी, राज्यपाल के दामाद बी. जिगनेश रेड्डी व राज्यपाल के निजी सचिव श्री कैलाश नागेश व पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे।
राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने शुक्रवार को राजभवन मे उनसे मुलाकात करने आए पुलिस विभाग की अपराध, कानुन एवं शासन (शाखा) के महानिदेशक श्री मोहम्मद अकिल से बात करते हुए कहा कि पुलिस विभाग प्रदेश में महिलाओं पर अपराध रोकने के लिए हर सम्भव कदम उठाए ताकि हरियाणा पूरी तरह अपराध मुक्त प्रदेश हो।। उन्होंने प्रदेश में पुलिस विभाग के ढांचागत सुविधाओं व कार्य प्रणाली की जानकारी ली। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि राज्य में कानुन व्यवस्था और बेहतर करने के लिए हर प्रकार के अपराध पर शिकंजा कसना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश मे ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ-साथ नारकोटिक्स से सम्बन्धित अपराध व सामान्य किस्म के अपराधों पर नियन्त्रण करना होगा जिससे हरियाणा प्रदेश कानुन व्यवस्था के मामले में पूरे देश में एक आदर्श राज्य के साथ-साथ नशा मुक्त हरियाणा बने।
शुक्रवार को ही हरियाणा डेयरी विकास सहकारी संघ के प्रबन्ध निदेशक श्री ए. श्रीनिवास ने राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और अपने विभाग की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा डेयरी विकास संघ द्वारा एक मिल्क प्लांट दक्षिणी हरियाणा मे तथा एक मिल्क प्लांट अम्बाला में स्थापित करने की योजना है। उन्होंने रोहतक में स्थापित किए जाने वाल टैट्रा प्लांट की भी जानकारी दी।

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय शुक्रवार को अपने कार्यालय में कार्याभार संभालने से पूर्व पूजार्चना करते हुए

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय शुक्रवार को अपने कार्यालय में औपचारिक रूप से कार्याभार संभालते हुए

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय, पुलिस विभाग की अपराध, कानुन एवं शासन (शाखा) के महानिदेशक श्री मोहम्मद अकिल से बात करते हुए