Close

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने नारनौल जिले के कनीना कस्बे में बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस के पलट जाने से हुई बहुमूल्य जिंदगियों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया

    Publish Date: अप्रैल 11, 2024

    चंडीगढ़, 11 अप्रैल, 2024 – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने नारनौल जिले के कनीना कस्बे में बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस के पलट जाने से हुई बहुमूल्य जिंदगियों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया। इस हादसे में कई अन्य बच्चों को भी चोटें आईं।

    श्री दत्तात्रेय ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि “मैं नारनौल में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में बहुमूल्य जिंदगियों की हानि से बहुत दुखी हूं। दिवंगत आत्माओं को शाश्वत शांति मिले! मेरी हार्दिक संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।’’ राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।