Close

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने गुवाहाटी में सम्पन्न हुई 37वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशीप में हरियाणा द्वारा ओवरआल चैम्पियनशीप का खिताब जीतने पर एथलीटों/खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी

    Publish Date: नवम्बर 17, 2022

    चंडीगढ़, 17 नवंबर – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने गुवाहाटी में सम्पन्न हुई 37वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशीप में हरियाणा द्वारा ओवरआल चैम्पियनशीप का खिताब जीतने पर एथलीटों/खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
    उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय चैम्पियनशीप में प्रदेश के एथलीटों ने कुल 56 पदक जीतकर प्रदेश को ओवरआल चैम्पियनशीप दिलवाई, जिससे प्रदेश का खेल की दुनिया में गौरव बड़ा है। खेलों की सभी स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रदेश के खिलाड़ियों ने एक अलग पहचान बनाई है, जिससे प्रमाणित होता है कि हरियाणा पूरी तरह खेलों का हब बन चुका है और प्रदेश के खिलाड़ियों ने भी खेलों को कैरियर में शुमार किया है।
    राज्यपाल ने प्रदेश में खेलों के विकास के लिए सरकार की नई खेल नीति को श्रेय दिया है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जूनियर और सीनियर स्तर के खिलाड़ियों के लिए विश्व स्तरीय की सुविधाएं उपलब्ध हैं। खिलाड़ियों की पौध तैयार करने के लिए प्रदेश में 659 व्यायाम शालाएं शुरू की गई हैं और 326 व्यायाम शालाओं का कार्य प्रगति पर है। इसके साथ-साथ खिलाड़ियों को खेल विभाग में नौकरी देने के लिए 550 नए पद सृजित किए गए हैं। जबकि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 190 खिलाड़ियों को नौकरी दी जा चुकी है। इस उत्साह से खिलाड़ियों ने खेलों को कैरियर के रूप में अपना लिया है।