राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय 36वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतकर राजभवन पहुंचे योगा टीम के बच्चों के साथ
चण्डीगढ़ 14 अक्तूबर – बच्चों में शुरू से ही योग के प्रति रूझान बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी स्कूलों में योग कक्षाएं शुरू की जानी चाहिए, इससे बच्चे योग के साथ खेलों के प्रति और अधिक आकर्षित होगें। यह बात हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने गुजरात में हुए 36वें राष्ट्रीय खेलों मंे योगा प्रतियोगिता में भाग लेकर व पदक जीतकर शुक्रवार को राजभवन में आए बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कही। हरियाणा से योग में राष्ट्रीय खेलों से 15 बच्चों ने पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर योग प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। इन बच्चों ने एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं। राहुल और रिशभ की जोड़ी ने स्वर्ण, रोहित, अभिषेक, प्रवीन पाठक , अभिषेक, कमल, निकेश व करण ने रजत तथा देवी, भारती, स्नेहलता, मधु वर्मा ने कांस्य पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने योग के प्रचार-प्रसार के लिए सराहनीय कार्य किया। प्रदेश में 1100 व्यायामशालाएं बनाई गई हैं, जिसमें 400 आयूष योग सहायकों की नियुक्ति की गई। बाकी योगशालाएं में भी नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा योग आयोग से जुड़ी संस्थाओं को चाहिए कि वे पार्कों, क्लबों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों जहां लोग सैर करते हैं वहां भी योग कक्षाएं शुरू करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पतंजलि योग पीठ, योग भारती, भारतीय योग संस्थान व विद्या भारती संस्थाएं सराहनीय कार्य कर रही है।
इस अवसर पर योग खिलाड़ियों के साथ आए हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष श्री जयदीप आर्य ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा योग को स्कूल पाठ्यक्रमों से जोड़ दिया गया है और एस.सी.ई.आर.टी (राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) से समन्वय स्थापित कर पाठ्य पुस्तकें तैयार की जा रही है। शीघ्र ही कक्षाओं में पाठ्य पुस्तके पढ़ाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा पहला राज्य है जहां योग को स्कूल पाठ्यक्रमों से जोड़ा गया है। इसके साथ-साथ व्यायामशालाएं व आयूष योग सहायकों की नियुक्ति का कार्य हरियाणा में पहली बार किया गया है। श्री आर्य ने बताया कि गुजरात में सम्पन्न हुए राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा से 18 बच्चों ने भाग लिया, जिनमें 15 बच्चों ने पदक जीते और पूरी योग टीम का खेलों में बहुत ही उम्दा प्रदर्शन रहा है।