राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर गहरा दुख जताया
चण्डीगढ़ 10, अक्तुबरः- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि हमने पुरानी पीढ़ी के एक महान अनुभवी नेता खो दिया है। श्री मुलायम सिहॅं यादव जी समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहे। वह समाजवादी राजनेताओं की पुरानी पीढ़ी के नेता थे, जिन्होंने भारतीय राजनीति पर एक अमिट छाप छोड़ी है।
उन्होंने कहा कि श्री मुलायम सिंह यादव जी ने एक शिक्षक के रूप में अपना जीवन शुरू किया और डॉ राम मनोहर लोहिया से प्रभावित होने के बाद राजनीति में शामिल हो गए। उन्होंने साधारण परिवार में जन्म लेकर राजनीति में सफल होने के लिए काफी संघर्ष किया। मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने उत्तर प्रदेश में विकास कार्य किए तथा उम्रभर गरीबों, पिछड़ो व वंचित लोगों का जीवन स्तर उपर उठाने के लिए कार्य किया। श्री दत्तात्रेय ने शोक संतप्त परिवार और उनके लाखों अनुयायियों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ-साथ ईश्वर से कामना की है कि दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान दें।