Close

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, हैदराबाद (ई.एफ.एल.यू ) के कुलपति प्रो. ई0 सुरेश कुमार से कहा है कि विश्वविद्यालय हरियाणा के गुरूग्राम में रिजनल सैंटर के रूप में परिसर विकसित करने का आग्रह किया

    Publish Date: अगस्त 31, 2022

    चण्डीगढ़, 31 अगस्त- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, हैदराबाद (ई.एफ.एल.यू ) के कुलपति प्रो. ई0 सुरेश कुमार से कहा है कि विश्वविद्यालय हरियाणा के गुरूग्राम में रिजनल सैंटर के रूप में परिसर विकसित करने का आग्रह किया। जिससे हरियाणा सहित उत्तर भारत के विद्यार्थियों को लाभ होगा। श्री दत्तात्रेय ईएफएल विश्वविद्यालय, हैदराबाद का दौरा करने के बाद कुलपति, फैकल्टी व शिक्षकों से बात कर रहे थे।
    इससे पूर्व श्री दत्तात्रेय ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के निकट एक पौधा लगाया और बहुउद्देशीय सभागार में ईएफएलयू की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया, जहां लगभग 150 छात्रों और कर्मचारियों ने रक्तदान किया। राज्यपाल ने रक्तदान के लिए एनएसएस स्वयंसेवकों की सराहना की।
    उन्होंने कहा कि हरियाणा के पलवल में देश में अपनी तरह के विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। इसके साथ प्रदेश में चार दर्जन के लगभग विश्वविद्यालय है। ऐसे में उच्च शिक्षा प्राप्त विद्यार्थियों को विदेशी भाषाएं सीखने का मौका मिलेगा और छात्रों को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर कॅरियर को बढ़ाने के अवसर प्राप्त होगें।
    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मंगलवार को कुशल छात्रों को तैयार करने के लिए विश्वविद्यालयों में कौशल आधारित प्रशिक्षण पर जोर दिया। उन्होंने अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय (ईएफएलयू) के संकाय सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि विश्व गुरु के रूप में हमारे देश का रूतबा का फिर से हासिल करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देना होगा।
    शिक्षकों से बातचीत में राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने कहा कि हमें अपनी मातृ भाषा की रक्षा और प्रचार करते हुए अंग्रेजी और अन्य विदेशी भाषाओं को सीखने के महत्व पर भी जोर देना होगा। उन्होंने विश्वविद्यालय को भाषाओं और साहित्य में वैश्विक स्तर पर उत्कृष्टता के संस्थान में बदलने के लिए ई.एफ.एल.यू के कुलपति की सराहना की।
    इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सुरेश कुमार विश्वविद्यालय ने सामाजिक उत्तरदायित्व और विश्वविद्यालय को विश्व स्तरीय संस्थान के रूप में आकार देने के लिए अन्य शैक्षणिक और ढांचागत पहलों के तहत शुरू की गई पहलों के बारे में बताया। उन्होंने हरियाणा के गुड़गांव में ई.एफ.एल.यू के क्षेत्रीय परिसर को स्थापित करने के प्रस्ताव पर भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।

    1

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, हैदराबाद (ई.एफ.एल.यू ) परिसर में पौधारोपण करते हुए

    2

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, हैदराबाद (ई.एफ.एल.यू ) के फैकल्टी से बातचीत करते हुए

    3

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, हैदराबाद (ई.एफ.एल.यू ) के फैकल्टी से बातचीत करते हुए