Close

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी

    Publish Date: अगस्त 29, 2022

    चण्डीगढ़ 29 अगस्त- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि हाकी के जादुगर माने जाने वाले मेजर ध्यान चन्द का जन्म दिवस ‘खेल दिवस‘ के रूप में मना रहा है। सभी युवा संकल्प ले कि वे खेलों में बढ-चढ़ कर भाग लेने के साथ-साथ समाज सुधार के कार्यो में अपनी उर्जा का उपयोग करें।

    राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने कहा कि उन्हें खुशी है कि हरियाणा के युवाओं ने मेजर ध्यान चन्द जैसे सरीखे महान खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर खेलों की ओर रूझान बढ़ाया है और खेलों को कॅरियर के रूप में ले रहे है।। प्रदेश के युवाओं का खेलों के प्रति बढ़ते रूझान के परिणाम भी आए हैं और विश्वस्तर पर पहचान बनाई है। ओलम्पिक व सभी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया है।