राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने सवा करोड़ रूपए की लागत का रिलीफ मटेरियल व 62.58 लाख रूपए की लागत की ब्लड कॉलैक्टर बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
चंडीगढ़, 09 अगस्त- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मंगलवार को सवा करोड़ रूपए की लागत का रिलीफ मटेरियल व 62.58 लाख रूपए की लागत की ब्लड कॉलैक्टर बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ब्लड कॉलैक्टर बस को रक्तदान के लिए दूर दराज के क्षेत्रों में भेज कर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगें। इस बस में एक बार तीन व्यक्ति रक्तदान कर सकेेंगें। बस में रक्तदान से सम्बन्धित सभी तरह के उपकरणों की सुविधा के साथ-साथ डाक्टरों की टीम की सुविधा भी रहेगी।
आज भेजे गए इस रिलीफ मटेरियल में 50 सैनेटरी पैड, डिस्पैन्सिग और डिस्पोजल की मशीनें भी है, जिन्हें प्रदेश के 50 राजकीय महिला महाविद्यालयों के शौचालयों में लगाया जाएगा। इससे कालेज में पढ़ने वाली छात्राओं को सैनेटरी पैड की सुविधा मिल सकेगी। यह महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ-साथ 528 ऑक्सीमीटर, 660 रेडक्रॉस जैकेट, 11000 रेडक्रॉस बैज, 1050 किचन सैट, 3300 हाइजीन किट व रेडक्रॉस न्यूज लेटर भी प्रदेश के सभी जिलों में भेजे गए।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, रेडक्रास सोसायटी हरियाणा की उपाध्यक्षा श्रीमती सुष्मा गुप्ता, महासचिव श्री मुकेश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।