Close

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय मनीमाजरा में भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का नारियल फोड़ कर शुभारम्भ करते हुए

    Publish Date: जुलाई 3, 2022

    चंडीगढ़, 03 जुलाई – भारतीय संस्कृति में सामाजिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक उत्सव आपसी प्रेम, सद्भावना और राष्ट्रीय एकता को बढ़ाते है। इसीलिए हमारी संस्कृति को विश्व में महान माना गया है। यह बात हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने रविवार को मनीमाजरा में भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के शुभारंभ अवसर पर कही। यह रथ यात्रा इस्कॅान संस्था द्वारा आयोजित की गई थी। उन्होंने नारियल फोड़ कर यात्रा का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द गुप्ता, आचार्य एवं ट्रस्टी गोपाल कृष्ण गोस्वामी, क्षेत्र सचिव नन्द महाराज दास, चण्डीगढ़ के इस्कॉन संस्था अध्यक्ष श्री अकरूर नन्दन, डॉ पवन शर्मा, श्री निरोत्तमानन्द तथा श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
    राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने कहा कि भारतीय दर्शन ने विश्व को भौतिक प्रगति के साथ साथ अध्यात्म चिंतन के जरिए मानव कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया है। भगवान ने समय-समय पर इस धरा पर अवतरित होकर मानवता को जीवन की सच्ची राह दिखाई है। इसी तरह भगवान जगन्नाथ अपने मंदिर से बाहर आकर रथ पर आसीन होकर विचरण करते है और जन मानस पर कृपा बरसाते हैं।
    उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ रथयात्रा हमारा एक महत्वपूर्ण उत्सव है। शास्त्रों के अनुसार जगन्नाथपुरी में भगवान श्रीकृष्ण अपने बड़े भाई बलराम व बहन सुभद्रा के साथ निवास करते हैं। यह रथ यात्रा लोगों को भेदभाव मिटाकर एक सूत्र में पिरोने का सन्देश देती है।
    उन्होंने कहा कि हमारे देश में कश्मीर से कन्याकुमारी और पूर्व से पश्चिम तक अनेक धार्मिक और आध्यात्मिक स्थल देश का मार्गदर्शन कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णोदेवी, उत्तर में ज्योतिर्मठ (उत्तराखंड), तमिलनाडु के रामेश्वर में श्रृंगेरी मठ, गुजरात में शारदा मठ और उड़ीसा में श्री जगन्नाथ जी तथा देश में स्थित चालीस (40) से अधिक विश्व सांस्कृतिक विरासत इसके उदाहरण है। चारों दिशाओं में स्थापित ये पीठ भारत की समस्त शक्तियों और संस्कृति को एकजुटता में बांधने का कार्य करते है।
    श्री दत्तात्रेय ने कहा कि हमारे लिए गौरव का विषय है कि मनीमाजरा में आयोजित इस कार्यक्रम की भांति आज देश के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकाली जा रही है। यह हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का सराहनीय कर्म है। ऐसे कार्य व्यक्ति के मन को शुद्ध और आत्मा को पवित्र करने में सहायक होते है।
    उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा सांस्कृतिक समारोह अनुदान योजना, सांस्कृतिक विरासत नेतृत्व कार्यक्रम तथा अन्तराष्ट्रीय सांस्कृतिक सम्बंध को बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है। इन योजनाओं के लिए केन्द्र सरकार द्वारा तीन हजार करोड़ से भी अधिक राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने भगवान जगन्नाथ के रथ को खींच कर प्राणी मात्र के लिए सुख, शान्ति, समृद्धि व सद्भावना की कामना की और इस्ॅकान संस्था के सभी पदाधिकारियों और श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय मनीमाजरा में भगवान श्री जगन्नाथ के रथ को खींचते हुए

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय मनीमाजरा में भगवान श्री जगन्नाथ के रथ को खींचते हुए

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय मनीमाजरा में भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के शुभारम्भ अवसर पर श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय मनीमाजरा में भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के शुभारम्भ अवसर पर श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय मनीमाजरा में भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का नारियल फोड़ कर शुभारम्भ करते हुए

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय मनीमाजरा में भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का नारियल फोड़ कर शुभारम्भ करते हुए