Close

    राज्यपाल श्री बंडारू दतात्रेय ने सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र पट्टी कल्याणा पानीपत का दौरा कर वहां चल रहे विभिन्न प्रकल्पों और कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी ली

    Publish Date: नवम्बर 5, 2022

    चंडीगढ़, 5नवंबर–प्रदेश के राज्यपाल श्री बंडारू दतात्रेय ने शनिवार को सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र पट्टी कल्याणा पानीपत का दौरा कर वहां चल रहे विभिन्न प्रकल्पों और कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने केंद्र द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्पों का जायजा लिया। समाजसेवी पवन जिंदल ने उन्हें बताया कि केंद्र में मशरूम उत्पादन केंद्र के लिए आईसीएआर सोलन के साथ समझौता हुआ है, जिसके तहत वहां के वैज्ञानिकों के सहयोग मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण का कार्यक्रम में तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण केंद्रों से किसानों को निसंदेह बहुत बड़ा फायदा होगा। सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र पट्टी कल्याणा में पहुंचने पर समाजसेवी पवन जिंदल व विजय भाटिया ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का स्वागत किया। उन्होंने राज्यपाल को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र की ओर से ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए पुरजोर कोशिश की जा रही है और किसानों को जागरूक किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से डीसी सुशील सारवान ने राज्यपाल को बुके देकर उनका स्वागत किया। पुलिस टुकड़ी की ओर से राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर एसपी शशांक कुमार सावन, डीआरओ राजकुमार भोरिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी और समाज सेवी भी उपस्थित रहे।
    1