Close

    राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने एमएम(डीयू) मुल्लाना का किया दौरा

    Publish Date: नवम्बर 22, 2024
    2

    चंडीगढ़, 22 नवंबर- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को मैडिकल कालेज मुलाना का निरीक्षण किया और कालेज के विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-सथ अन्य क्षेत्र में आगे बढने के लिए जो गतिविधियां चलाई जा रही है उसकी जानकारी हासिल की। इस मौके पर एनसीसी के कैंडिडेट्स की टुकड़ी द्वारा राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान मैडिलक कालेज के पदाधिकारियों द्वारा राज्यपाल को स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया गया।

    राज्यपाल ने मैडिकल कालेज में स्थापित लैब, लाइब्रेरी, रिसर्च सेंटर व हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और यहां दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता के बारे जानकारी हासिल की। उन्होने विद्यार्थियों से बातचीत करतेे हुए कहा कि आने वाला समय आपका है। आप देश का वर्तमान और भविष्य है। आज के समय में राष्ट्र निर्माण के लिए पैसा नहीं बल्कि ज्ञान ही सबसे बड़ी शक्ति है। राज्यपाल ने विद्यार्थियों से जीवन में नैतिक मूल्य के महत्व के बारे में भी चर्चा की।

    महर्षि मारकण्डेश्वर विश्वविद्यालय के वाईस चासंलर ने राज्यपाल के समक्ष विश्वविद्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत की। वर्ष 1995 में इंजिनियरिंग कालेज से शुरू होकर महर्षि माकण्डेश्वर ट्रस्ट को विशाल संस्थान का रूप दिया। इस मौके पर वाईस चासंलर ने यूनिवर्सिटी की मैनजमेंट द्वारा ट्रस्ट, हॉस्पिटल व कॉलेज की स्थापना व कार्यप्रणाली के बारे में भी राज्यपाल को अवगत करवाया।

    श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि आज का युवा कल का कर्णधार है। युवा देश का भविष्य है, विकसित भारत के निर्माण में युवाओं का अहम योगदान रहेगा। उन्होने कहा कि खेल और शिक्षा दोनों में युवाओं को आगे अग्रसर रहना चाहिए। प्रदेश सरकार सरकार द्वारा हर गांव में व्यायमशालाएं बनाई गई हैं ताकि युवा ग्रामीण आंचल से ही खेल जगत के तहत मजबूत प्रशिक्षण हासिल कर सके।
    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए संदेश दिया और बच्चों को नैतिक शिक्षा प्रदान करने का आहवान किया। उन्होने कहा कि नशे को रोकने के लिए हम सब को मिलकर प्रयास करने होंगे तभी नशे को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

    इस अवसर पर एसडीएम अश्वनी मलिक, पुलिस उप अधीक्षक रजत गुलिया, एमएम यूनिवर्सिटी के चांसलर तरसेम गर्ग, वाईस चांसलर एच के शर्मा, डॉ विशाल गर्ग, डॉ मिनाक्षी गर्ग व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
    1

    2

    3

    4