राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय श्री बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
चंडीगढ़, 6 जुलाई – हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज राजभवन में पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय श्री बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
राज्यपाल ने बाबू जगजीवन राम को भारतीय राजनीति में एक महान व्यक्तित्व और सामाजिक न्याय एवं समानता की लड़ाई में अग्रणी व्यक्ति के रूप में याद किया।
उन्होंने कहा कि ’’स्वर्गीय बाबू जगजीवन राम एक दूरदर्शी नेता थे, जिनका हमारे देश के लिए योगदान अतुलनीय है। वंचितों के उत्थान के लिए उनके अथक प्रयास और एक नेता के रूप में उनकी अनुकरणीय सेवा पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। आज हम अपने राष्ट्र के लिए उनकी अमूल्य सेवा को याद करते हैं और उनका सम्मान करते हैं।’’