राजभवन में आयोजित हरियाणा दिवस समारोह
चण्डीगढ़ 1 नवम्बरः- हरियाणा राजभवन में सोमवार को हरियाणा दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं व बधाई दी। इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित व लेडी गवर्नर श्रीमति बंडारू वसंता भी उपस्थित थे।
राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ है। यह प्रदेशवासियों की कठिन मेहनत व सहयोग से सम्भव हो पाया है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राज्य सरकार की ओर से प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने एक दूसरे को हरियाणा दिवस की बधाई दी।
हरियाणा दिवस समारोह में हरियाणा व अन्य राज्यों की संस्कृति से ओत-प्रोत रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती अराधना व दीप प्रज्जवलन से हुई। हरियाणवी संस्कृति और लोक गीतों के साथ-साथ कार्यक्रम में भवई नृत्य की झलक भी देखने को मिली। कार्यकम्र में हरियाणा के लूर नृत्य की प्रस्तुती ने सभी का मन मोह लिया। अन्तिम प्रस्तुति में पंजाबी भांगड़ा की प्रस्तुति बहुत ही सराहनीय रही। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से खुश होकर कलाकारों को 3 लाख रूपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द गुप्ता, अम्बाला के सांसद श्री रत्न लाल कटारिया, हरियाणा के महाधिवक्ता श्री बी.आर. महाजन, मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, गृह सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद, मुख्य मंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री अमित अग्रवाल, सचिव राज्यपाल श्री अतुल द्विवेदी, निदेशक कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग श्री महावीर कौशिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।