Close

    भारत के उप-राष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू ने हरियाणा राजभवन पहुंचकर पौधारोपण के शुभ कार्य में भाग लिया

    Publish Date: मई 6, 2022

    चण्डीगढ़, 6 मई- भारत के उप-राष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को हरियाणा राजभवन पहुंचकर पौधारोपण के शुभ कार्य में भाग लिया। श्री नायडू प्रदेश के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रेमभरे आतिथ्य से गदगद हुए और राजभवन की विजिटर बुक में लिखा कि यह आतिथ्य यादगार अनुभव रहा। उन्होंने लिखा कि हरियाणा राजभवन के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को भी मेरा स्नेह और शुभकामनाएं। उप-राष्ट्रपति ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ समुह चित्र भी करवाया।
    Group photo(1)