Close

    भारतीय संस्कृति के प्राचीनतम त्यौहार हरियाली तीज को आज हरियाणा राजभवन में बड़े हर्षोउल्लास और उमंग के साथ मनाया गया

    Publish Date: अगस्त 7, 2024
    1

    चंडीगढ़, 07 अगस्त- भारतीय संस्कृति के प्राचीनतम त्यौहार हरियाली तीज को आज हरियाणा राजभवन में बड़े हर्षोउल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया।

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने नागरिकों को तीज की शुभकामनाएं दीं और सबके सुखी व स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कलाकारों की प्रस्तुति से खुश होकर उन्हें तीन लाख रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान करने की घोषणा की।

    कला एवं सांस्कृतिक विभाग, सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग तथा उत्तर क्षेत्र के सांस्कृतिक केन्द्र के सौजन्य से आयोजित तीज उत्सव में कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन कर भाव-विभोर कर दिया। समारोह में हरियाणा का लोक नृत्य पनिहारी, राजस्थान का लोक नृत्य भव्वई, हिमाचल का लोक नृत्य नाटी, उत्तर प्रदेश के बरसाने का नृत्य मयूर, पंजाब का जिंदुआ विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। लोगों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया तथा कलाकारों के प्रोत्साहन में खूब तालियां बजाई गई। इस अवसर पर राज्यपाल के साथ कलाकारों का ग्रुप फोटो भी लिया गया।

    यह शानदार समारोह बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। इस दौरान महिलाओं ने सावन के गीतों संग झूलों का लुत्फ लिया। साथ ही महिलाओं ने रंग-बिरंगी चूड़ियां पहनीं और मेंहदी लगवाई तथा बच्चों ने भी गुब्बारे उड़ाने का आनन्द लिया।

    इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन देवी, विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, उद्योग मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, डीजीपी शत्रुजीत कपूर,चंडीगढ़ के एडवाइजर व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।