Close

    फैकल्टी हाउस में जिला रैडक्रास सोसाइटी एवं जिला बाल कल्याण परिषद, सिरसा

    Publish Date: मई 27, 2023

    माननीय राज्यपाल हरियाणा श्री बंडारू दत्तात्रेय चौ0 देवी लाल विश्वविद्यालय परिसर में स्थित फैकल्टी हाउस में जिला रैडक्रास सोसाइटी एवं जिला बाल कल्याण परिषद, सिरसा द्वारा लाभांवित/सहायता प्राप्त करने वाले समाज के अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग के लोगों से आपसी संवाद/वार्तालाप करेगें तथा उन्हें अपनी ओर से शुभकामनाएं व आशीर्वाद प्रदान करेगें।
    लाभार्थियों में सर्वश्री दरबिन्दर सिंह पुत्र श्री वकील सिंह को मोटोराईज्ड तिपहिया साईकल, बूर सिंह पुत्र श्री करतार सिंह को मोटोराईज्ड तिपहिया साईकल, बगडावत पुत्र श्री जगमाल को स्मार्टकेन, धर्मवीर पुत्र श्री हरि सिंह को तिपहिया साईकल व बैसाखी, बिशम्भर दयाल पुत्र श्री राम गोपाल को छड़ी प्रदान करके उनका जीवन सरल एवं सुखमय बनाने का प्रयास किया गया है।
    इसके साथ-साथ राज्यपाल हरियाणा यहीं पर रक्तदान व अन्य समाज सेवा के क्षेत्र में जिला रैडक्रास सोसाइटी, सिरसा के साथ आपसी सहयोग करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधि श्री जय प्रकाश गोदारा, अध्यक्ष, पब्लिक रिलेशन, हैल्प फाउंडेशन, गांव चौटाला, श्री रमेश गोदारा, सचिव, पब्लिक रिलेशन, हैल्प फाउंडेशन, गांव चौटाला तथा श्री सुरेन्द्र सिंघला, प्रधान, युवा रक्तदान सोसाइटी, मंडी डबवाली से भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी संवाद/वार्तालाप करके उन्हें आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रदान करेगें।
    जिला बाल कल्याण परिषद, सिरसा को नशा मुक्ति अभियान, बाल कल्याण तथा अन्य समाज कल्याण के कार्यों में समय-समय पर आर्थिक सहायता सहित हर संभव मदद करने वाले श्री ललित जैन, अध्यक्ष, जयदेव-सहदेव, स्वयं सेवी संस्था और श्री पंकज सैन, गौधन संस्था, सिरसा से भी राज्यपाल हरियाणा ने आपसी संवाद/वार्तालाप कर शुभकामनाएं प्रदान की।
    जिला बाल कल्याण अधिकारी, सिरसा सुश्री पूनम ने इस संवाद के दौरान अवगत कराया कि जिले में नशा मुक्ति के तीन केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें दो हजार बाईस-तेईस के दौरान पांच सौ चालीस रोगियों का पंजीकरण किया गया तथा एक सौ सैंतालीस रोगियों का उपचार करके नशा मुक्त किया गया।