Close

    प्रकृति ने नारी को आपार शक्ति और सहन शक्ति प्रदान की है – राज्यपाल

    Publish Date: जून 16, 2023

    चंडीगढ़ 16 जूनः- प्रकृति ने नारी को आपार शक्ति और सहन शक्ति प्रदान की है, इसलिए हमारे देश की नारी जो एक बार मन में ठान लेती है उसे वह हर हाल में पूरा करके दिखाती है। इसलिए आप सब युवा छात्राओं को भी अपनी शक्ति और क्षमता को पहचानते हुए सफलता की बुलन्दियों को हासिल करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहियें।
    हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने यह उद्गार आज हरियाणा राजभवन चण्डीगढ में भारतीय प्रबन्धन संस्थान, रोहतक में जम्मू एंव कश्मीर से इंटर्नशिप (प्रशिक्षुता) के लिए आई 93 छात्राओं से आपसी सवांद/वार्तालाप करने के दौरान सम्बोधित करते हुए प्रकट किये। इस अवसर पर राज्यपाल हरियाणा के सचिव श्री अतुल द्विवेदी आई0ए0एस0, राज्यपाल के ओ0एस0डी0 श्री बखविन्द्र सिंह, भारतीय प्रबन्धन संस्थान (IIM) रोहतक के निदेशक प्रोफेसर श्री धीरज शर्मा सहित हरियाणा राज भवन के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
    उन्होंने युवा छात्रओं से कहा कि आप सबका सीखने-सिखाने का बहुमूल्य समय है, इसलिए आप सबको छोटी-छोटी बातों में उलझकर अपना अमूल्य समय व्यर्थ करने की बजायें आपको अपने बडे लक्ष्यें को हासिल करने के लिए प्रयास करना चाहियें।
    उन्होंने कहा कि आदमी अजीवन एक विद्यार्थी के रूप में सदैव सिखता रहता है क्योंकि सीखने का कोई अंत नहीं है। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि वे आज हरियाणा के राज्यपाल है परन्तु फिर भी अपने आपको एक विद्यार्थी महसूस करते है और हर रोज नया सिखतें है।
    श्री बंडारू दत्तात्रेय ने जम्मू एंव कश्मीर की युवा छात्राओं का होसला बढ़ाते हुए कहा कि आप नौकरी के लिए दूसरों के सामने हाथ ना फैलायें बल्कि आपका हाथ सदैव उपर रहें आपको ऐसा काम करके दिखाना है तथा नवचार से कम पैसों में अच्छा उद्योग लगा कर दूसरों को रोजगार देना है।
    उन्होने कहा है कि हमारे देश के प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के मानचित्र पर भारत को न0 1 का देश बनाने के लिए दृढता से समर्पित है। उनके इस संकल्प में जम्मू एवं कश्मीर भी आगे होना चाहियें। उन्होने छात्राओं से कहा कि आप समय-समय पर इसी प्रकार भ्रमण करके अपने देश के विभिन्न राज्यों को देखें और वहा कि संस्कृति सभ्यता का अवलोकन करें तथा आपसी सद्भाव प्यार मोहब्बत भाई-चारे व सहयोग की भावना से एक दूसरे से जुड़कर राष्ट्र को मजबूत बनाये।
    श्री बंडारू दत्तात्रेय ने सभी 93 छात्रओं से वार्तालाप कर उनका परिवारिक परिचय व रोजगार के बारे में जानकारी हासिल की। आपसी सवांद के दौरान लगभग सभी छात्रओं ने राज्यपाल हरियाणा को बताया की इस प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने हरियाणा राज्य के जिला रोहतक मे स्थित भारतीय प्रबन्धन संस्थान में आकर जीवन में सफलता हासिल करने के बारे में काफी ज्ञान अर्जित किया है तथा उनके आत्मविश्वास में बेहद वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि जहां हम पहले बिजनेस नहीं कर पा रहें थें वहां अब हमारा बिजनैस करने के बारें में दिमाग विकसित हुआ है और हमंे यहा आपसी सदभाव व दोस्ताना माहौल देखने को मिला है।
    राज्यपाल हरियाणा ने इंटर्नशिप (प्रशिक्षुता) के लिए जम्मू एंव कश्मीर से आई युवा छात्राओं से कहा कि भारतीय प्रबन्धन संस्थान (आई0आई0एम0) रोहतक ने बहुत कम समय में भारत में प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है तथा पिछले कुछ वर्षो में ही इस संस्थान ने खुद को देश के आठ शीर्ष संस्थानों में से एक के रूप में स्थापित किया है, जोकि देश और प्रदेश तथा हम सब के लिए गर्व की बात है।
    इससे पूर्व भारतीय प्रबन्धन संस्थान (IIM) रोहतक के निदेशक प्रोफेसर श्री धीरज शर्मा ने श्री बंडारू दत्तात्रेय फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन व स्वागत किया।