दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, सोनीपत में राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित हरियाणा दिवस समारोह
चंडीगढ़ 01 नवंबर- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा ने 56 साल की अवधि में प्रगति व जन कल्याण के क्षेत्रों में नित नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। श्री दत्तात्रेय मंगलवार को दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, सोनीपत में राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित हरियाणा दिवस समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा दिवस के इस शुभ अवसर पर आइए हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि हम हरियाणा को एक प्रगतिशील व समृद्ध राज्य बनाने का हर प्रयास करेंगे और सभी क्षेत्रों में इसे देश में नम्बर एक राज्य बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि ये तभी संभव है जब हम देश की भावी पीढ़ी का सम्पूर्ण एंव सर्वांगीण विकास कर पाएं। हरियाणा में बच्चों व महिला विकास के लिए इस वर्ष 2019.24 करोड़ रूपए का बजट में प्रावधान किया गया है, जो पिछले वर्ष से 500 करोड़ रूपए ज्यादा है। बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बच्चों की देखरेख के लिए वित्तिय सहायता, बच्चों की गैर-संस्थागत देखरेख के लिए वित्तीय सहायता, अनाथ किशोरियों की देखरेख के लिए वित्तिय सहायता, 8वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए टेबलेट व हरिहर नीति बेहद कारगर सिद्ध हुई है।
उन्होंने कहा कि राज्य ने प्रत्येक क्षेत्र में विशेषकर कृषि, शिक्षा, उद्योग, सड़क, स्वास्थ्य, सेवा, सुशासन, सूचना प्रौद्यौगिकी, पर्यटन, जल आपूर्ति एवं स्वच्छता और सामाजिक कल्याण के क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है। इसी दौरान राज्य ने अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी बड़े यत्न से संजोये रखा है। खेलों में तो हमारे खिलाड़ियों ने अपनी उपलब्धियों से प्रदेश का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम संसार में रोशन किया है।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की भावी पीढ़ी के सर्वांगीण भविष्य को देखते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 तैयार की है। इसलिए यह एक युग प्रवर्तक नीति है। इसे युवाओं की आधुनिक वैश्विक मांग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। आगामी 2030 तक यह शिक्षा नीति प्रौद्योगिकी क्षेत्र में रोजगार के नए द्वार खोलेगी।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने इस अवसर पर देश की आजादी के अमृत काल में हरियाणा दिवस के मौके पर देश और प्रदेश के सभी वीर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्घांजलि अर्पित की। हरियाणा दिवस के अवसर पर आज ही राष्ट्रीय युद्घ स्मारक दिल्ली में पहुंचकर शहीदों को नमन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। राज्यों के स्थापना दिवसों और विशेष दिवसों पर देश के शहीदों को याद करना हर भारतीय का कर्तव्य है।
इस अवसर पर सांसद रमेश कौशिक ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को 10 लाख रुपये की अनुदान राशि भेंट करने की घोषणा करते हुए राज्य स्तरीय हरियाणा दिवस समारोह के सफल आयोजन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इससे अच्छा अवसर इस आयोजन के लिए नहीं हो सकता था। पुरानी संस्कृति व सभ्यता के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने राज्यपाल का आभार व्यक्त करते हुए प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन दिया।
इनसे पहले हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद् महासचिव रंजीता मेहता ने राज्पाल सहित आमंत्रित अतिथियों को अनूठे अंदाज में स्वागत किया। साथ ही उन्होंने परिषद द्वारा चलाई जा रही बाल कल्याण की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास पर फोकस किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 14 नवंबर को राज्यपाल के कर-कमलों से पुरस्कृत करवाया जाएगा।
इस मौके पर राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली, डीसीआरयूएसटी के कुलपति प्रो. राजेंद्र कुमार अनायत, हरियाणा राज्य ब्यूरो उपक्रम के पूर्व वाइस-चेयरमैन ललित बतरा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति व विद्यार्थी और परिषद के आजीवन सदस्य मौजूद थे।
बच्चों ने इस कार्यक्रम में हरियाणवी संस्कृति की छटा बिखेरी और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।