चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में 1694 विद्यार्थियों को बांटी गई डिग्रियां
90 टॉपर विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल देकर किया सम्मानित –
विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और पौधारोपण किया-
विद्यार्थी स्वरोजगार अपनाकर नौकरी पाने वाले नहीं बल्कि दूसरों को नौकरी देने वाले बनें- बंडारू दत्तात्रेय राज्यपाल
चण्डीगढ़, 10 अक्तूबर- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि 2030 तक विश्व में आईटी के क्षेत्र में 30 करोड़ नौकरियों का सृजन होगा, जिसमें 10 करोड़ नौकरियों भारत में हिस्से में हांेगी। यह बात उन्होंने मंगलवार को चौ0 बंसी लाल विश्वविद्यालय, भिवानी के दीक्षांत समारोह में अपने अध्यक्षीय संबोधन में कही।
उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर आगे हैं।आज मैने डिग्री और गोल्ड मेडल देते हुए यह महसूस किया कि इस सूची में 70 प्रतिशत बेटियां हैं। उन्होंने महिलाओं के विकास और स्वावलंबी बनने पर बधाई देते हुए कहा कि यदि महिलाएं स्वावलंबी होंगी तो वह देश भी स्वावलंबी और समृद्ध होगा।
उन्होंने कहा कि आज हमारे विद्यार्थी टेक्नोलॉजी, रिसर्च और इनोवेशन से आगे बढ़ रहे हैं। चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय ने अपने गठन के मात्र कुछ वर्षों में ही शिक्षा अनुसंधान एवं खेलो के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर अपनी अलग पहचान बनाई है। राज्यपाल ने विद्यार्थियों से कहा कि वह छोटी-छोटी समस्याओं से घबराएं नहीं बल्कि उनका विश्वास के साथ हल निकालें और अनुशासित एवं चरित्रवान बनें।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी टीबी मुक्त भारत और टीबी मुक्त हरियाणा टीबी रोग का उन्मूलन करने में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
उन्होनें विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे विश्वविद्यालय से नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा ग्रहण कर डिग्री उपरांत विभिन्न क्षेत्रों में जायेंगे और अपने देश,प्रदेश और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा की भारत सरकार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को 2030 तक पूर्णतया लागू करेगी और हरियाणा सरकार तो इसे 2025 तक पूर्णतया लागू करने जा रही है।
उन्होनें विश्वविद्यालय में पौधरोपण किया और द्वितीय दीक्षांत समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के सामने द्वीप प्रज्वलित कर किया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विश्वविद्यालय की स्मारिका,व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण पाठ्यक्रम और कुलगीत का विमोचन किया विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफ़ेसर राजकुमार मित्तल उपायुक्त नरेश नरवाल , पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत,कुलसचिव ऋतु सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का स्वागत किया।
कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज परिवर्तन का दौर है और भारत देश तरक्की की ओर निरंतर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी भारत ने सम्पूर्ण विश्व को नई राह दिखाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आज नई नई तकनीक और नई नई सुविधाएं विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बेहतर नीतियां बनाकर शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है। उन्होंने चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कार्यक्रमों की सराहना की और विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े।
कुलपति प्रो राजकुमार मित्तल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने अपने गठन के मात्र आठ साल में शिक्षा अनुसंधान एवं खेलों के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं।उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को स्वावलंबी बनाने के लिए अर्न व्हाइल यू लर्न के तहत पढ़ाई के साथ कमाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए 12 हॉबी क्लबों का गठन किया गया है। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के कौशल विकास को विशेष बढ़ावा दिया जा रहा है।
सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह, विधायक घनश्याम सर्राफ, विधायक विशंभर बाल्मीकि और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन वीपी यादव,सचिव कृष्ण कुमार ने विद्यार्थियों को डिग्री और गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपायुक्त नरेश नरवाल, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत सहित विश्वविद्यालय के सभी डीन,विभागाध्यक्ष एवं गैर सभी कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।