Close

    कोर्ट मिटिंग, पं0 बी.डी.शर्मा स्वास्थय एवं विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक

    Publish Date: सितम्बर 12, 2022

    कोरोना काल में आप लोगों ने फ्रंट लाईन में रहकर लोगों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई, इसके लिए आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं।
    केन्द्र और राज्य सरकार का विशेष ध्यान बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं पर है।
    राज्य सरकार ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बजट का प्रावधान रू. तेरह हजार एक सौ बान्नवे (13192) करोड़ है।
    प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के तहत रोगियों के ईलाज के लिए 450 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। जिसके बाद चार लाख लोग लाभान्वित हुए है।
    पं0 बी.डी0 शर्मा स्वास्थ्य एवं विज्ञान विश्वविद्यालय के लिए भी लगभग नो सौ करोड़ का प्रावधान किया गया है।
    हर जिले में एक मेडिकल काॅलेज खोलने का लक्ष्य।
    मेडिकल काॅलेजों में डठठै की सीटें 750 से बढ़ाकर 1685 की।
    भिवानी में 535.55 करोड़ रुपये, गांव हेबतपुर जिला जींद में 663.86 करोड़ रुपये, गुरुग्राम में 500 करोड़ रुपये तथा कोरियावास जिला महेन्द्रगढ़ में 598 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल काॅलेज स्थापित करने का कार्य प्रगति पर।
    सभी विश्वविद्यालयों को नई टैक्नोलोजी के साथ रिसर्च कार्यों पर फोकस करना। सभी तरह के चिकित्सा रिसर्च के लिए विदेशी व बड़े विश्वविद्यालयों से एमओयू साईन करें।
    नई रिसर्च व टैक्नोलोजी का आदान-प्रदान आवश्यक है।