अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनुष्य के अधिकारों को संरक्षित करने के लिए कर्तव्यों और जिम्मेवारियों की भी याद दिलाता है – राज्यपाल
चण्डीगढ़, 10 दिसम्बर- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनुष्य के अधिकारों को संरक्षित करने के लिए कर्तव्यों और जिम्मेवारियों की भी याद दिलाता है। सभी सरकारी, गैर सरकारी, समाजसेवी संस्थाओं व स्वयंसेवकों को चाहिए कि वे मानवाधिकार जागरूकता के लिए समय-समय पर अभियान चलाएं।
श्री दत्तात्रेय ने अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया में जारी अपने सन्देश में कहा कि यह दिन पूरे विश्व में अधिकारों की सुरक्षा व कर्तव्य पालन के रूप में मनाया जाता है। आम-जन को मानव अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए समय-समय पर वाद-विवाद परिचर्चा व निबंध लेखन, नाटक व नुक्कड-नाटक आदि जागरूकता से सम्बन्धित अन्य आयोजन किए जाने चाहिए।
राज्यपाल ने आम-जन का आहवान किया कि वे समाज के गरीब वर्ग, अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति, पिछड़ों, वंचितों तथा दबे कुचले लोगों के अधिकार संरक्षित करने में उनकी मदद् करें। सभी लोग मानवाधिकारों का सम्मान करते हुए एक विकसित समाज का निर्माण करें, जिससे समाज में भेदभाव की भावना खत्म होगी।