Close

    हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय एवं आवास मंत्री डा. कमल गुप्ता राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए

    Publish Date: सितम्बर 1, 2022

    चण्डीगढ़ 01 सितम्बर – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित अटल नवीनीकरण मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (अमृत) व अन्य राज्य योजनाओं के तहत शहरी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने व सभी गरीबों, पिछड़ों, वंचितों व प्रवासी मजदूरों के लिए मकान उपलब्ध करवाने से इन लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा। शहरों का कायाकल्प करने और गरीब कल्याण में यह योजना वरदान सिद्ध हो रही है। उन्होंने यह बात वीरवार को राजभवन में उनसे मिलने आए हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय व आवास मंत्री डा. कमल गुप्ता से बातचीत में कही। डा. कमल गुप्ता वीरवार सांय राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात करने राजभवन पहुंचे थे।
    राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा अमृत योजना की अवधि को बढ़ाकर 2023 तक कर दिया गया। इससे शहरी क्षेत्रों में और ज्यादा विकास कार्य होंगें। इस योजना से शहरी क्षेत्रों में स्वस्छता, हरियाली, बेहतर बिजली व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था कर तथा पार्कों के विकास के साथ-साथ शहरों में आवास व अन्य ढांचागत सुविधाएं बढ़ाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार की कई योजनाएं क्रियान्वित हैं। स्थानीय निकायों से बेहतर समन्वय स्थापित कर राज्य सरकार इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि जो प्रवासी मजदूर 10-15 साल से हरियाणा में रह रहे हैं उनके लिए प्राथमिकता के तौर पर मकान उपलब्ध करवाएं, जिससे वे प्रदेश के विकास में और अधिक भागीदारी दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि अटल नवीनीकरण की अवधि 2023 तक बढ़ा दी गई है। इस मिशन के तहत शहरों में विकास के लिए अढ़ाई हजार करोड़ रूपये से भी अधिक की राशि खर्च की जा रही है। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना और राष्ट्रीय परियोजना स्मार्ट-सिटी योजना के तहत भी हजारों करोड़ रूपये की राशि विभिन्न योजना पर खर्च की जा रही है।
    श्री दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत का सपना है। इस सपने को साकार करने के लिए शहरों में विशेष सफाई कार्यक्रम चलाने पर फोकस किया जाना चाहिए। उन्हें खुशी है कि हरियाणा के कई शहरों को राज्य स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के अनुसार प्रथम स्टार रेंटिग मिली है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उनकी पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने आशा जताई है कि प्रदेश के सभी नगर-निगमों, नगरपालिकाओं में स्वच्छता कार्यक्रम प्रभावी ढंग से लागू होंगे। इससे हरियाणा की एक आदर्श राज्य के रूप में पहचान बनें और अन्य प्रदेश योजनाओं का अनुसरण करें।
    इस शिष्टाचार मुलाकात में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जो योजनाएं चल रही हैं उनको और तीव्रता से आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सभी शहरों में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने विशेषरूप से कहा कि वे समय पालना, जिम्मेदारी, ईमानदारी व नियमित्ता के आधार पर विभाग में कार्य किए जा रहे हैं। इन सभी सिद्धांतों से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
    4