Close

    हरियाणा के बिजली व जेल मंत्री श्री रणजीत सिंह राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात करते हुए

    Publish Date: जुलाई 30, 2021

    चण्डीगढ़ 30 जुलाई – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रदेश में संचालित की जा रही बिजली योजनाओं का देश के अन्य प्रदेश भी अनुसरण करने लगे हैं। प्रदेश बिजली के मामले में पूरी तरह आत्मनिर्भर है। इस उपलब्धि के लिए श्री दत्तात्रेय ने शुक्रवार को राजभवन में उनसे शिष्टाचार मुलाकात के दौरान हरियाणा के बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह व हरियाणा सरकार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए शुरू की गई ‘‘म्हारा गांव जगमग गांव‘‘ योजना ग्रामवासियों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है।
    बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह ने बिजली योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के प्रत्येक गांव को 24 घंटे बिजली मिले। इस दिशा में सरकार लगातार आगे बढ़ रही है। ‘‘म्हारा गांव जगमग गांव‘‘ योजना के तहत प्रदेश के 77 प्रतिशत गांव को 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो रही है। इनमें पंचकूला, अम्बाला, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, फरीदाबाद, गुरूग्राम, सिरसा, फतेहाबाद, करनाल व रेवाड़ी सहित 10 जिलों में शत-प्रतिशत बिजली की आपूर्ति की जा रही है।
    श्री रणजीत सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा देश की 41 पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनियों की प्रर्फोमेंश के आधार पर जारी की गई वर्ष 2019-20 की रेटिंग में हरियाणा ने बिजली वितरण निगमों में देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यह प्रदेश के इतिहास में डिस्काम का अबतक का बेहतरीन प्रदर्शन है।
    उन्होंने बताया कि प्रदेश में बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली निगमों द्वारा प्रभावी कदम उठाए गए हैं। निगमों की टीमें बनाकर लगातार बिजली कनेक्शनों की जांच की जा रही है। इसी प्रकार से उर्जा बचत को प्रोत्साहन देने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए देश में अपनी तरह की पहली डिमांड साइड मैनेजमेंट ए.सी योजना का शुभांरभ किया गया है। इस योजना के तहत नया ए.सी खरीदने व पूराना ए.सी बदलवाने पर 2000 से 8000 रूपए तक की सबसीडी दी जा रही है।
    उन्होंने बताया कि प्रदेश में सौर उर्जा को बढ़ावा देने के लिए सोलर पाॅवर प्रोजेक्ट स्थापित किए जा रहे हैं। सोलर पम्प स्थापना के क्षेत्र में भी हरियाणा देश के अग्रणी राज्य में है। आज की शिष्टाचार मुलाकात में बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह ने राज्यपाल श्री दत्तात्रेय को गुलदस्ता भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी।

    हरियाणा के बिजली व जेल मंत्री श्री रणजीत सिंह शुक्रवार को राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात के दौरान हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय को गुलदस्ता भेंट करते हुए

    हरियाणा के बिजली व जेल मंत्री श्री रणजीत सिंह शुक्रवार को राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात के दौरान हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय को गुलदस्ता भेंट करते हुए