Close

    राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी ने आज हरियाणा राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलवाई

    Publish Date: जनवरी 25, 2023

    चंडीगढ, 25 जनवरी- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी ने आज हरियाणा राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलवाई। उन्होंने अंग्रेजी में शपथ दिलवाई।
    उन्होंने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने की शपथ दिलाई। राज्यपाल के एडीसी श्री अभिषेक जोरवाल ने हिन्दी में शपथ दिलवाई। इस दौरान राज्यपाल के ओएसडी श्री बखविंद्र सिंह, संयुक्त सचिव श्री अमरजीत सिंह सहित राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
    ANI_7193