Close

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय रविवार को राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गाॅंधी जी के बलिदान दिवस पर दो मिन्ट को मौन रख श्रद्धाजंलि देते हुए

    Publish Date: जनवरी 30, 2022

    चंडीगढ़, 30 जनवरी- राष्ट्रपिता महात्मा गाॅंधी जी ने जीवन भर सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चल कर स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश को आज़ाद करवाया। गांधी जी एक सच्चे देशभक्त और आज़ादी के महानायक थे। यह बात हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने रविवार को राजभवन में महात्मा गाॅंधी जी के बलिदान दिवस पर उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित करते हुए कही। उन्होने इस अवसर पर दो मिन्ट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी ।
    उन्होने कहा कि इस वर्ष देश आजादी के 75 वर्षो को आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है और हम सब स्वतत्रंता संग्राम के महानायकों को याद कर रहे है। सभी महानायकों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर देश को आज़ादी दिलाई थी। राष्ट्रपिता महात्मा गाॅंधी जी ने असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन के माध्यम से लाखों भारतियों को स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में एक साथ खड़ा किया। उन्होने इन आंदोलनों में अहिंसा और सत्यग्रह को प्रमुख हथियार बनाया था।
    श्री दत्तात्रेय ने कहा कि देश की नई पीढ़ी को गाॅंधी जी की शिक्षाओं से अवतगत करवाने की आवश्यकता है। राष्ट्र की एकता, अखंडता और मज़बूती के लिए आज भी गांधी जी के शिक्षाएॅं प्रासंगिक है। इन्ही सिंद्वातों पर चल कर हम सभी पूरी प्रतिबद्धता से देश को विकास के मार्ग पर ले जाने कार्य कर, यही राष्ट्रपिता महात्मा गाॅंधी जी को सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।