राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से ज्योतिपीठ बद्रिकाश्रम के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती 1008 ने राजभवन हरियाणा में पधारकर शिष्टाचार मुलाकात की
चण्डीगढ़ 08, नवम्बरः- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से ज्योतिपीठ बद्रिकाश्रम के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती 1008 ने राजभवन हरियाणा में पधारकर शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान अपने सेवकों के साथ धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार पूजा अर्चना की।
ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती 1008 ने श्री बंडारू दत्तात्रेय और उनके परिवार को आशीर्वाद देते हुए स्वस्थ, सुखमय, मंगलमय जीवन तथा दीर्घ आयु की कामना की तथा उन्होंने राज्यपाल हरियाणा को चुनरी और प्रसाद भेंट किया । राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भी हरियाणा सरकार तथा हरियाणा प्रदेशवासियों की तरफ से स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी का शॉल ओढ़ाकर कर तथा भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति भेंट करके अभिनंदन और स्वागत कियास्वागत किया।
इस अवसर राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, राज्यपाल के एडीसी श्री मोहन कृष्णा पी, , ओएसडी श्री बखविन्दर सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।