Close

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय व उनकी धर्मपत्नी लेडी गवर्नर श्रीमती बंडारू वसंथा जी की उत्तराखंड के राज्यपाल ले0ज0 श्री गुरमीत सिंह व उनकी धर्मपत्नी लेडी गवर्नर श्रीमती गुरमीत कौर से मुलाकात

    Publish Date: अगस्त 26, 2023

    चंडीगढ़, 26 अगस्त – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय व उनकी धर्मपत्नी लेडी गवर्नर श्रीमती बंडारू वसंथा से उत्तराखंड के राज्यपाल ले0ज0 श्री गुरमीत सिंह व उनकी धर्मपत्नी लेडी गवर्नर श्रीमती गुरमीत कौर ने शनिवार को हरियाणा राजभवन में पहुंचकर शिष्टाचार मुलाकात की।

    इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान दोनों प्रदेश के राज्यपालों ने खुशनुमा एवं गरिमामय माहौल में आपसी बातचीत की। इसके साथ-साथ दोनों राज्यपालों ने हरियाणा और उत्तराखंड के सामाजिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, कला और साहित्य के विषयों पर चर्चा की।

    श्री दत्तात्रेय ने राज्यपाल श्री गुरमीत सिंह व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गुरमीत कौर को भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा व शॉल भेंट कर सम्मानित किया वहीं राज्यपाल श्री गुरमीत सिंह ने भी उत्तराखंड स्थित भगवान श्री केदारनाथ धाम की प्रतिमा और शॉल भेंट कर राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय एवं श्रीमती बंडारू वसंथा को सम्मान दिया। इस अवसर पर राज्यपाल हरियाणा के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, एडीसी श्री मोहन कृष्णा, नियंकत्रक व निदेशक हरियाणा राज भवन श्री जगन नाथ बैंस सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
    WhatsApp Image 2023-08-26 at 3.32.43 PM (2)

    WhatsApp Image 2023-08-26 at 3.32.43 PM (1)

    WhatsApp Image 2023-08-26 at 3.32.43 PM