राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी शहीद उधम सिंह को उनके 84 वें शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
चंडीगढ़ 31 जुलाई ! शहीद उधम सिंह एक महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ एक महान देशभक्त थे ! उनके द्वारा दिए गए बलिदान के लिए राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा !
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने यह गरिमापूर्ण उदगार आज राजभवन हरियाणा में महान क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह के 84 में शहीदी दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत व्यक्त किए !
उन्होंने शहीद उधम सिंह की कुर्बानियों और जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो कोम और जो मुल्क अपने शहीदों और अपने देश भक्तों को याद नहीं रखता वह कभी जिंदा नहीं रहता इसलिए हमें सदैव अपने शहीदों के दिखाए मार्ग पर चलकर और उनके द्वारा अपनाय सिद्धांतों को अपने जीवन में धारण करके सदैव राष्ट्र के निर्माण के लिए आगे आना चाहिए!
इस अवसर पर राज्यपाल हरियाणा के सचिव श्री अतुल द्विवेदी एडीसी टू गवर्नर श्री मोहन कृष्ण संयुक्त सचिव श्री अमरजीत सिंह ओएसडी श्री बखविंदर सिंह नियंत्रक एवं निदेशक श्री जगन्नाथ बैंस सहित अन्य अधिकारीगणों ने भी पुष्प चढ़ा कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की !