Close

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय हरियाणा राज भवन में लेखक हार्दिक कुमार दीवान की पुस्तकः व्हाई इंडिया नीड्स इटस अजना का विमोचन करते हुए

    Publish Date: मार्च 18, 2023

    चण्डीगढ़, 18 मार्च – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज हरियाणा राज भवन में लेखक हार्दिक कुमार दीवान की पुस्तकः व्हाई इंडिया नीड्स इटस अजना का विमोचन किया।
    इस अवसर पर राज्यपाल ने पुस्तक के विचार की प्रशंसा की और हार्दिक को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए निर्देशित किया। उन्होनें पुस्तक के केन्द्रिय विषय-भारत के अपने स्वयं के तकनीकी परिस्थिति के तंत्र को विकसित करने के प्रयास की प्रशंसा की और किशोर लेखक हार्दिक से पुस्तक के विचार की उत्पत्ति के बारे में जानकारी ली।
    हार्दिक ने श्री दत्तात्रेय को बताया कि किताब भारत में तकनीकी विकास को बढ़ावा देने के लिए एक मिशन है। हार्दिक ने बताया कि अजना का अर्थ भगवान शिव की तीसरी आंख है। भारत को इस तीसरी आंख की तरह ही गूगल और विदेशी टैक कंपनियों द्वारा हमारे निजी डाटा को अपने उपयोग में लाने के उपर नज़र रखनी चाहिए। ये कंपनियां अपने व्यवसायिक लाभ के लिए हमारी गोपनीयता का हनन कर रही हैं।
    इस अवसर पर हार्दिक के पिता, श्री सुनील कुमार दीवान, श्री अभिषेक जोरवाल, आई.पी.एस., श्री अंशुल बंसल और श्री सुमित जिंदल उपस्थित रहे।

     राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय हरियाणा राज भवन में लेखक हार्दिक कुमार दीवान की पुस्तकः व्हाई इंडिया नीड्स इटस अजना का विमोचन करते हुए

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय हरियाणा राज भवन में लेखक हार्दिक कुमार दीवान की पुस्तकः व्हाई इंडिया नीड्स इटस अजना का विमोचन करते हुए