राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार मुलाकात कर स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति भेंट की
चण्डीगढ़ 06 सितम्बर – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मंगलवार को नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार मुलाकात कर स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति भेंट की।
उन्होंने इस मुलाकात में उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ को बधाई व शुभकमानाएं दी। इस मौके पर उन्होंने हरियाणा के ऐतिहासिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व विकासात्मक पृष्ठभूमि पर चर्चा की। उन्होंने गीता-स्थली धर्मभूमि कुरूक्षेत्र में आने के लिए आमन्त्रित भी किया।
इससे पूर्व श्री दत्तात्रेय ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द से भी उनके सरकारी निवास पर पहूॅच कर मुलाकात की। उन्होंने कहा कि श्री कोविन्द ने देश के राष्ट्रपति के रूप में समय-समय पर विकास योजनाओं, सामाजिक व सांस्कृतिक सद्भावना के लिए मार्ग दर्शन किया। जिससे देश में सामाजिक सौहार्द्र और मजबुत हुआ और राष्ट्रीय एकता को बल मिला।