Close

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने श्री डा. कमल गुप्ता तथा श्री देवेन्द्र सिंह बबली को मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई

    Publish Date: दिसम्बर 28, 2021

    चण्डीगढ़- 28 दिसंबर- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने श्री डा. कमल गुप्ता तथा श्री देवेन्द्र सिंह बबली को मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
    हरियाणा के श्रम व सैनिक-अर्धसैनिक विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वी.एस. कुंडू ने शपथ समारोह कार्यक्रम को आरम्भ किया।
    इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री रणबीर गंगवा, शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल, परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल, सहकारिता मंत्री डा बनवारी लाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओ पी यादव, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा, पुरातत्व एवं संग्रहालय राज्यमंत्री श्री अनूप धानक, खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी. एस. ढेसी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल, राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष श्री ओ. पी. धनखड़, समेत विभिन्न दलों के विधायक व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय मंगलवार को हरियाणा राजभवन में आयोजित शपथ समारोह में डा. कमल गुप्ता को मंत्री पद की श

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय हरियाणा राजभवन में आयोजित शपथ समारोह में डा. कमल गुप्ता को मंत्री पद की शपथ दिलाते हुए


    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय मंगलवार को हरियाणा राजभवन में आयोजित शपथ समारोह में श्री देवेंद्र सिंह बबली को मंत्री पद की शपथ दिलाते हुए

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय हरियाणा राजभवन में आयोजित शपथ समारोह में श्री देवेंद्र सिंह बबली को मंत्री पद की शपथ दिलाते हुए