Close

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय मंगलवार को संत कबीर दास जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए

    Publish Date: जून 14, 2022

    चण्डीगढ़ 14, जून। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि संत कबीर दास जी ने अपनी वाणी में सदैव मानव कल्याण, समभाव और भाईचारे का संदेश प्रचारित किया। उनकी वाणी और संदेश वर्तमान में भी प्रासंगिक है। श्री दत्तात्रेय ने मंगलवार को कबीर जयंती के अवसर पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

    उन्होंने कहा कि संत कबीर दास जी ने गरीब समाज को भक्ति भाव से जोड़ा और सदैव उनके कल्याण के पक्षधर रहे। कबीर जी ने अपने दोहों और वाणी के द्वारा जीवन के महान मूल्यों को रेखांकित किया तथा कर्तव्यो के बारे में समाज में जागरूकता फैलाई। इसके साथ ही कबीर दास जी का मानना था कि व्यक्ति को जीवन में कभी आलस्य नहीं करना चाहिए और सदैव जीवन में गतिशीलता बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने अपने दोहे में कहा भी है कि –

    काल करे सो आज कर,
    आज करे सो अब।
    पल में प्रलय होएगी,
    बहुरि करेगा कब।

    श्री दत्तात्रेय ने कहा कि संत कबीर जी की शिक्षाओं को आज हम सभी को अपने जीवन में अपनाने की आवश्यकता है यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

    कबीर दास जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए

    राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय मंगलवार को संत कबीर दास जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए