Close

    राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शहीद सरदार उधम सिंह को किया नमन

    Publish Date: जुलाई 31, 2024

    शहीद सरदार उधम सिंह ने जलियांवाला बाग के दुःखद नरसंहार का बदला लिया था – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

    चण्डीगढ़, 31 जुलाई – हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को राजभवन में महान क्रांतिकारी शहीद सरदार उधम सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल ने कहा कि सरदार उधम सिंह एक सच्चे राष्ट्रवादी और देशभक्त थे। उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्यौच्छावर कर देश की स्वतंत्रता प्राप्ति में महत्वपूर्ण भुमिका निभाई थी।

    राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि शहीद सरदार उधम सिंह ने जलियांवाला बाग के दुःखद नरसंहार का बदला लिया था। उन्होंने कहा कि हमारे वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान व जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर युवाओं को देश की एकता, अखंडता और मजबूती के लिए काम करना चाहिए, तभी हमारे शहीदों के सपने साकार होंगे।
    2 (2)