Close

    मानव सेवा ईश्वर सेवा के समान, सामर्थयवान पुण्य कार्य में बनें सहयोगी – राज्यपाल

    Publish Date: मई 27, 2023

    -दिव्यांग बच्चों में प्रतिभा की नहीं कमी, तकनीक के माध्यम से दें अवसर
    – राज्यपाल श्री बंडारु दत्तात्रेय ने दिशा संस्था में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि की शिरकत

    चण्डीगढ़ 27 मई- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारु दत्तात्रेय ने शनिवार को सिरसा स्थित स्वयंसेवी संस्था दिशा में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। राज्यपाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और संस्था के बच्चों ने गीतों के माध्यम से महामहिम राज्यपाल का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने दिशा संस्था को सहयोग करने वाली शहर की सामाजिक संस्थाओं व समाज सेवियों को भी सम्मानित किया।

    राज्यपाल श्री बंडारु दत्तात्रेय ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है, मानव सेवा ईश्वर सेवा के समान है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों में भी प्रतिभा होती है, अनेकों दिव्यांग व्यक्तियों ने अपनी प्रतिभा से शिक्षा व खेल के क्षेत्र में देश का नाम रोशन किया है। संस्था अपने आप को तकनीकी रुप से विकसित करें और इसके माध्यम से दिव्यांग बच्चों में प्रतिभा को निखारने का काम करें।

    प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि यह संस्था समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है, प्रदेश सरकार भी सभी संस्थाओं को साथ लेकर जनसेवा का कार्य कर रही है। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रशासन के साथ मिलकर समाज सेवा का कार्य कर रही है। उन्होंने दिशा संस्था को 5 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि दिव्यांग बच्चों के बीच आने का मौका मिला है। उन्होंने आमजन से अपील की कि इन संस्थाओं का अधिक से अधिक सहयोग करें ताकि ये बच्चे भी समाज में आगे बढ सकें।

    दिशा संस्था के सचिव सुरेंद्र भाटिया ने राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर उन्होंने दिशा संस्था की उपलब्धियों के बारे में भी अवगत करवाया। श्री सुरेन्द्र भाटिया ने सामाजिक संस्थाओं व समाज सेवियों का सहयोग के लिए भी आभार जताया। इस अवसर पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा, शीशपाल कंबोज, रोहताश जांगड़ा, श्याम बजाज, गुरदेव सिंह राही, सुरेंद्र वैदवाला, आनंद बियानी, सुरेश पंवार, हीरा लाल शर्मा, चंद्र शेखर मेहता, जसवीर जस्सा, डा. रमेश पूरी मोजूद रहे।
    06

    07

    08

    09

    10