Close

    महान स्वतंत्रता सेनानी एवं देशभक्त लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्य तिथि

    Publish Date: अगस्त 1, 2023
    ANI_5832

    चण्डीगढ़ 01 अगस्त – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा राजभवन में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं देशभक्त लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्य तिथि के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
    श्री बंडारू दत्तात्रेय ने देश भक्ति से ओत-प्रोत उनके प्रेरणादायक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के जनक तथा एक राष्ट्रवादी महान समाज सुधारक थे। उनका पूरा जीवन रानी लक्ष्मीबाई, तांत्या टोपे, गुरू नानक देव जैसे महापुरूषों की जीवन गाथाओं से परिपूर्ण था तथा उन्होंने अल्पायु में ही अपने आप को भारतीय संस्कृति और सभ्यता में रंग लिया था। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र मंे भी अपना उल्लेखनीय योगदान देते हुए शराब बंदी, नशाबंदी तथा भ्रष्टाचार के विरूद्ध आवाज उठाने के लिए हर संभव प्रयास किए।
    उन्होंने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी एवं देशभक्त लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी द्वारा लिए गए संकल्प ‘‘स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा‘‘ न केवल पूरा हुआ बल्कि उसे अभूतपूर्व ख्याती भी हासिल हुई। राज्यपाल हरियाणा ने कहा कि हमें ऐसे महान देशभक्तों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
    इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, ए.डी.सी (एम) श्री मोहन कृष्ण पी, संयुक्त सचिव श्री अमरजीत सिंह, ओ.एस.डी श्री बखविंदर सिंह, कंपट्रोलर व निदेशक श्री जगन्नाथ बैंस सहित व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।ANI_5836

    ANI_5832