नि:स्वार्थ भाव से कार्य किया जाए तो जीवन में उसका लाभ जरूर मिलता : राज्यपाल
– राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने वीरवार को गुरुग्राम के सिलोखरा गांव में उत्सव फाउंडेशन के वार्षिकोत्सव समारोह को किया संबोधित
गुरुग्राम, 23 फरवरी। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि अच्छे काम नि:स्वार्थ भाव से किए जाए तो किसी न किसी को जीवन में इसका लाभ जरूर मिलता है। इसलिए हमें बिना किसी निजी स्वार्थ के भलाई के काम करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में पैसे का आवागमन चलता रहता है लेकिन हमारे मन में सेवा का भाव सदैव स्थायी रहना चाहिए। इंसान का दिल व मन बड़ा हो तो वह अवश्य ही बड़ा काम करेगा। राज्यपाल वीरवार को गुरुग्राम के सिलोखरा गांव में उत्सव फाउंडेशन के वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने इस दौरान फाउंडेशन के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान विषय पर तैयार की गई अत्याधुनिक मॉडल की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
राज्यपाल ने वार्षिकोत्सव समारोह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करने उपरान्त वहां उपस्थित फाउंडेशन के विद्यार्थियों, अभिभावकों व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में सभी धर्मों के विभिन्न तीज-त्योहारों को बड़े उत्सव के रूप में मनाया जाता है लेकिन वास्तविकता में बड़ा उत्सव वही है जो किसी जरूरतमंद की शिक्षा ग्रहण करने की इच्छा को पूरा करे। उन्होंने कहा शिक्षा की बेहतरी के लिए प्रदेश सरकार निरंतर धरातल पर गंभीरता से कार्य कर रही है। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में नि:स्वार्थ भाव से कार्य कर रही प्रदेश की सभी संस्थाओं का सहयोग अपेक्षित है।
राज्यपाल ने उनके द्वारा शुरू की गई सेवा भारती फाउंडेशन का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्षों पहले उन्होंने समाज के गरीब व वंचित तबकों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए एक छोटी से शुरुआत की थी। जिसमें लोगों का साथ मिलता गया और कारवां आगे बढ़ता गया। उन्होंने फाउंडेशन के विद्यार्थियों व अभिभावकों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ साथ संगति व संस्कार का भी अहम रोल होता है। शिक्षा और संस्कार एक-दूसरे के पूरक हैं। संस्कार घर परिवार और माता पिता से मिलता है लेकिन शिक्षा के बिना संस्कार की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। सभी अभिभावकों को अपनी जिम्मेवारी समझने और संस्कार को पहली प्राथमिकता देने की जरूरत है। शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जिससे विद्यार्थियों में अनुशासन, आज्ञाकारिता और विनम्रता का समावेश हो। अगर आपके संस्कार सही है तो आपकी शिक्षा भी सही दिशा में जाएगी।
राज्यपाल ने अपने संबोधन के उपरांत फाउंडेशन की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट का लोकार्पण करने के साथ-साथ फाउंडेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया। राज्यपाल ने उत्सव फाउंडेशन को पांच लाख रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की।
समारोह में उत्सव फाउंडेशन के चेयरमैन व श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू ने भी फाउंडेशन की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी धीरा खंडेलवाल, गुरुग्राम विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर दिनेश कुमार, आईआईएलएम विश्वविद्यालय की वाईस चांसलर सुजाता साही, बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव, पद्म श्री सुनील डबास, कंसेंट्रिक्स इंडिया से रविंद्र सिंह राणा, रूप आटोमोटिव्स लिमिटेड से गौरव जैन व मोहित असवाल, रूप पॉलीमर लिमिटेड से अनिल जैन सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।