Close

    77वें गणतंत्र दिवस पर हरियाणा लोक भवन में आयोजित हुआ ‘एट होम’ कार्यक्रम

    Publish Date : जनवरी 26, 2026

    राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, मंत्रीगण व अधिकारीगण ने की शिरकत

    चंडीगढ़, 26 जनवरी – 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को हरियाणा लोक भवन में ‘एट होम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष तथा मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम में शिरकत कर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में लेडी गवर्नर श्रीमती मित्रा घोष व मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी भी उपस्थित रही।

    राष्ट्रगान की धुन के साथ ‘एट होम’ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति के गीत बजाए गए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गीत के साथ किया गया।

    इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण, ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा, सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा, सांसद श्री नवीन जिंदल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

    इनके अलावा, पूर्व आर्मी चीफ श्री वीपी मलिक, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री विनीत गर्ग, श्री एके सिंह, श्री अनुराग अग्रवाल, श्री विजेंद्र कुमार, श्री पंकज अग्रवाल, श्री मोहम्मद शाइन, डॉ अमित अग्रवाल, यूटी चंडीगढ़ के मुख्य सचिव श्री एच. राजेश प्रसाद, श्रीमती आशिमा बराड़, चंडीगढ़ के गृह सचिव श्री मंदीप सिंह बराड़, डॉ साकेत कुमार, राज्यपाल के सचिव श्री डी के बेहेरा, श्री आदित्य दहिया, श्री विनय प्रताप सिंह, श्रीमती प्रियंका सोनी, डॉ शालीन, पंचकूला के उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा सहित अन्य अधिकारी व आईपीएस अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही, दादा लखमी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स, रोहतक के कुलपति डॉ अमित आर्य, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति श्री बी आर कांबोज भी मौजूद रहे।
    AT HOME

    WhatsApp Image 2026-01-29 at 11.34.23 AM

    WhatsApp Image 2026-01-29 at 11.34.24 AM

    WhatsApp Image 2026-01-29 at 11.34.26 AM (1)

    WhatsApp Image 2026-01-29 at 11.34.26 AM (2)

    WhatsApp Image 2026-01-29 at 11.34.26 AM

    WhatsApp Image 2026-01-29 at 11.34.27 AM